क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लेफ्टिनेंट गरिमा यादव: कभी सिर पर सजा था ब्‍यूटी क्‍वीन का ताज अब इंडियन आर्मी में ऑफिसर

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कुछ लोग यह सोचतें हैं वे लड़कियां जो ब्‍यूटी क्‍वीन जैसे कॉम्‍पटीशन में हिस्‍सा लेती हैं और फिर कुछ नहीं कर पातीं, उनके लिए ले‍फ्टिनेंट गरिमा यादव एक बड़ा सबक हैं। गरिमा यादव ने एक ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट जीता तो अब वह एक लेफ्टिनेंट हैं। हाल ही में चेन्‍नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट (ओटीए) की पासिंग आउट परेड में गरिमा अपने कंधों पर सितारे सजा कर निकलीं तो लोग उन्‍हें देखते रह गए। एक ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट का ताज पहनने के बाद गरिमा ने अपने सिर पर सेना की कैप को गर्व से पहना हुआ था।

यह भी पढ़ें-शहीद की पत्‍नी ने टीचिंग छोड़ अपनाई आर्मी यूनिफॉर्मयह भी पढ़ें-शहीद की पत्‍नी ने टीचिंग छोड़ अपनाई आर्मी यूनिफॉर्म

पहले ही प्रयास में सीडीएस क्‍लीयर

पहले ही प्रयास में सीडीएस क्‍लीयर

गरिमा ने पहले ही प्रयास में कम्‍बाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) की परीक्षा पास की और ओटीए पहुंची। यहां पर उन्‍होंने एक वर्ष तक कड़ी ट्रेनिंग की। गरिमा ने साल 2017 में एक ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट 'इंडियाज मिस चार्मिंग फेस' में हिससा लिया था। वह इसकी विजेता बनीं और यहां से एक नए सफर पर निकलीं। गरिमा को इटली में भी एक इंटरनेशनल लेवल के ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में हिस्‍सा लेना था। लेकिन उन्‍होंने इसकी जगह ओटीए में जाना शुरू किया।

कैसी रही ट्रेनिंग

कैसी रही ट्रेनिंग

जब गरिमा से उनका अनुभव पूछा गया तो उनका जवाब था यह बहुत ही मजेदार था। गरिमा ने कहा, 'ओटीए में उनकी ट्रेनिंग का एक साल काफी मजेदार था और उनके लिए मुश्किल ट्रेनिंग के साथ तालमेल बैठा पाना मुश्किल हो रहा था। मौसम भी मेरे खिलाफ था। इसके अलावा मैं शारीरिक रूप से भी कमजोर थी। शुरुआत के कुछ दिनों में तो मैंने किसी तरह से मैनेज कर लिया। फिर मैंने ठान लिया था कि मुझे हिम्‍मत नहीं हारनी है। मैंने हर गतिविधि में हिस्‍सा लिया।'

हरियाणा के गांव की रहने वाली गरिमा

हरियाणा के गांव की रहने वाली गरिमा

गरिमा के मुताबिक लोगों में यह गलत धारणा है कि आपको एसएसबी में सफलता हासिल करने के लिए सभी तरह के खेलकूद में अच्‍छा होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि यह गलत है। आपको बस अपनी कमजोरियों पर ध्‍यान देना है और उस दिशा में काम करना है। आपको रोज बेहतर नतीजे मिलने लगेंगे। गरिमा हरियाणा के रेवाड़ी के गांव सुरहेली की रहने वाली हैं। जिस ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में उन्‍हें जीत हासिल हुई थी उसमें 20 राज्‍यों की लड़कियों ने हिस्‍सा लिया था।

Comments
English summary
From a beauty queen to an army officer meet Lt. Garima Yadav.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X