क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मानसिक रूप से विकलांग लोगों के लिये जीने की तमन्ना

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

बेंगलुरु (अजय मोहन)। स्पेशल किड्स जो जन्म से ही मानसिक व शारीरिक विकलांगता का श‍िकार हैं, उन्हें लोग समाज से अलग कर देते हैं। सोचते हैं, ये कुछ नहीं कर सकते। लेकिन शायद आपको मालूम नहीं होगा कि इसी साल लॉस एंजलेस में आयोजित स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स में भारत ने 177 मेडल जीते। ये बच्चे आपके लिये स्पेशल हों न हों, लेकिन आरती के लिये बहुत स्पेशल हैं। मानसिक विकलांगता के श‍िकार लोगों के लिये जीने की तमन्ना ही इन्हें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती है।

Special Kids

आरती वही हैं, जिनके नेतृत्व में स्पेशल एथलीट्स की भारतीय टीम ने लॉस एंजलेस में तिरंगा फहराया। आरती से हमारी मुलाकात कर्नाटक के छोटे से कसबे तोरणगुलु में हुई। आरती यहां पर स्पेशल चिलड्रेन को ट्रेनिंग देती हैं। उन्हें उठने-बैठने का तरीका, खाने पीने का सलीका और दैनिक क्रियाएं कैसे की जायें, यह सब सिखाती हैं। इसके अलावा आरती इन बच्चों को अपने पैरों पर खड़े होना भी सिखाती हैं।

जेएसडब्ल्यू के तमन्ना अभ‍ियान के अंतर्गत इन बच्चें का सशक्त‍िकरण किया जाता है। जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन के तहत बच्चों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वे बाकी बच्चों की तरह कुछ अलग कर सखें।

Special Kid

सोशल वर्क में पीजी करने के बाद एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता के अलग-अलग अभ‍ियानों से जुड़ने के बाद अब आरती जेएसडब्ल्यू के इसी संस्थान में कार्यरत हैं। आरती कहती हैं, "जब मैं इन बच्चों को देखती हूं, तो उनकी आंखों में एक अलग सी चमक दिखाई देती है और कुछ करने की ललक। लेकिन शारीरिक विकलांगता की वजह से वे कर नहीं पाते। और हां कोश‍िश निरंतर करते हैं। और इन बच्चों के यही गुण मुझे इनके लिये कुछ करने के लिये प्रेरित करते हैं।"

Aarti

आरती बताती हैं कि केंद्र में आने वाले प्रत्येक बच्चे का एक अलग से अकाउंट खोल दिया जाता है। बच्चे कागज के लिफाफे बनाते हैं। इन लिफाफों को बेच कर जो कमाई होती है, वो इन बच्चों के अकाउंट में जमा कर दिया जाता है। केंद्र में कुल 85 बच्चे हैं।

आरती बताती हैं कि तमन्ना के तहत स्पेशल स्टूडेंट्स के लिये स्पीच थैरेपी, योगा, व्यायाम, सामान्य अध्ययन, आदि का आयोजन करती हैं, जिससे बच्चों का पर्सनालिटी डेवलपमेंट होता है।

English summary
Aarti KT who was the coach of Indian athletics team in 2015 special Olympics world summer games, is now working with Tamanna a social campaign of JSW. Lets read a small interview.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X