क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Google Doodle ने भी सेलिब्रेट किया 'Earth Day', जानिए खास बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज पूरा विश्व 'अर्थ डे' (Earth Day 2019) यानी 'पृ्थ्वी दिवस' मना रहा है। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और धरा को थैंक्यू कहने के लिए इस दिन को आज के दिन सेलिब्रेट किया जाता है। आज के दिन पृथ्वी के धैर्य को याद किया जाता है, जिसने इस पूरी दुनिया के बोझ को उठा रखा है।Google भी इस खास मौके को अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है। Earth Day 2019 को मनाने के लिए गूगल ने एक खास ऐनिमेटेड डूडल बनाया है।

Google Doodle ने भी सेलिब्रेट किया 'Earth Day'

Google Doodle ने भी सेलिब्रेट किया 'Earth Day'

आज के गूगल डूडल में पृथ्वी पर मौजूद कुछ अनोखे जीव और पेड़-पौधों को दिखाया गया है। इस खास डूडल के जरिए गूगल यूजर्स को बताना चाह रहा है कि जिस ग्रह पर हम रहते हैं वह कितना अद्भुत है।

चलिए जानते हैं पृथ्वी दिवस के बारे में कुछ खास बातें ...

पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को मनाया जाता है

पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को मनाया जाता है

हर साल पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को मनाया जाता है। पृथ्वी दिवस की स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन के द्वारा 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की गयी थी।इस आंदोलन में संकल्प लिया गया कि पृथ्वी को नष्ट होने से बचाया जायेगा और कोई ऐसा काम नहीं किया जायेगा जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचे। इस आंदोलन का उद्देश्य धरती को प्रदूषण मुक्त रखना है।

यह पढ़ें: Bomb Blasts In Sri Lanka : चारों ओर सिर्फ तबाही ही तबाही, तस्वीरें देखकर रो पड़ेंगे आप यह पढ़ें: Bomb Blasts In Sri Lanka : चारों ओर सिर्फ तबाही ही तबाही, तस्वीरें देखकर रो पड़ेंगे आप

अमेरिका 'पृथ्वी दिवस' को 'वृक्ष दिवस' के रूप में मनाता है

अमेरिका 'पृथ्वी दिवस' को 'वृक्ष दिवस' के रूप में मनाता है

यह अभियान साल 2000 में ग्लोबल हो गया क्योंकि इस समय लोग इंटरनेट के जरिये 'पृथ्वी दिवस' से जुड़ गये। अमेरिका 'पृथ्वी दिवस' को 'वृक्ष दिवस' के रूप में मनाता है जिसका मकसद धरा को हरा-भरा रखने से है।

धरा है तो जीवन है...

धरा है तो जीवन है...

पहले पूरी दुनिया में साल में दो दिन (21 मार्च और 22 अप्रैल) पृथ्वी दिवस मनाया जाता था। 21 मार्च को मनाए जाने वाले 'इंटरनेशनल अर्थ डे' को संयुक्त राष्ट्र का समर्थन है, पर इसका महत्व वैज्ञानिक और पर्यावरणीय ज्यादा है। पृथ्वी दिवस का मकसद आम इंसान को यह समझाना है कि वो पॉलिथीन और कागज का इस्तेमाल ना करे, पौधे लगाये क्योंकि धरा है तो जीवन है।

यह पढ़ें: तो क्या श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट के पीछे इस कट्टरपंथी संगठन का हाथ है? यह पढ़ें: तो क्या श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट के पीछे इस कट्टरपंथी संगठन का हाथ है?

Comments
English summary
Google Doodle ने, The 22 April of every year, is marked as Earth Day.GOOGLE DOODLE CELEBRATED SIX UNIQUE ORGANISMS THAT LIVE WITH US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X