क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शादी के लिये आयी लड़की की फोटो तो...

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Do you judge person just by looking his/her photo
नई दिल्ली। हिन्दुस्तान में आम तौर पर शादी की बात फोटो से शुरू होती है। घर में बायोडाटा के साथ जब लड़कियों/लड़कों की तस्वीरें आती हैं, तो वह फोटोग्राफ्स पूरे घर में नाचती फिरती हैं। फिर उन पर सब अपने-अपने कमेंट देते हैं जैसे सुंदर है, काली है, गोरी है, वगैरह-वगैरह। पर अगर इस नये रिसर्च पर विश्वास करें तो पहली बार फोटो देखते ही कमेंट देने वाले सभी लोग धोखे में रहते हैं।

अमेरिका की प्रिंसिंटन यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक एलेक्जैंडर टोडरोव के नये रिसर्च के अनुसार पहली बार जब आप किसी का फोटो देखते हैं, तो उसके बारे में आपके दिमाग में बनने वाली राय गलत होती है। लिहाजा सिर्फ एक बार फोटो देख कर उस व्यक्त‍ि के बारे में अपनी राय देना पूरी तरह बकवास है।

इस रिसर्च के अनुसार किसी भी व्यक्त‍ि के फोटो को देख उसके व्यक्तित्व का अंदाजा लगाना गलत ही लगता है। इस सर्वेक्षण के अंतर्गत पाया गया कि पहली बार जब कोई किसी की फोटो देखता है, तो उसके दिमाग में कई पैरामीटर दौड़ते हैं। जैसे वो कितना अट्रैक्टिव है, कितना क्रिएटिव है, विश्वस्नीय है, सीधा है, तेज है, चालाक है, बुद्ध‍िमान है, बुद्ध‍िहीन है, आदि। और अलग-अलग तस्वीरों को देखने के बाद लोग सामने वाले को जज कर लेते हैं।

साइकोलॉजिकल साइंस के जर्नल में शामिल किये गये इस अध्ययन के अनुसार आप इन जगहों पर गलत साबित हो सकते हैं।

1. यदि लड़की/लड़के की तस्वीर देखने के बाद आप शादी के लिये हां या नहीं कह देते हैं।
2. यदि फेसबुक पर किसी लड़की/लड़के की तस्वीर देखते ही आप उसे सिर्फ इसलिये फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज देते हैं, क्योंकि वो आपको भा गया है।
3. यदि आप किसी की तस्वीर देख कर उसे नौकरी नहीं देने का फैसला कर बैठते हैं। ऐसा करके शायद आप किसी के टैलेंट को नजरअंदाज कर देते हैं।
4. यदि आप किसी की तस्वीर मात्र देखकर नौकरी दे देते हैं, और बाद में वो आपकी कंपनी के लिये बोझ बन जाती/जाता है।
5. फोटो देखकर आप किसी से प्यार कर बैठते हैं और प्यार गहरा होने के बाद जब टूटता है तो दिल पर पत्थर बरसते हैं।

और भी बहुत सारी जगहों पर लोग महज तस्वीर देखकर फैसले कर बैठते हैं।

English summary
Do you judge a person just by looking at his/her photo and repent later when your expectations are not fulfilled?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X