क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi-NCR Pollution: क्या होता है एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI), जो इस वक्त है राजधानी में बेहद खराब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज राजधानी दिल्ली की आवोहवा में घुटन हो रही है, आज पूरा शहर पर कोहरे नहीं बल्कि प्रदूषण की धुंध की चपेट में है, आज सुबह से खबरों में बताया जा रहा है कि दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 924 पहुंच चुका है, जो कि बेहत खतरनाक है, ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर Air Quality Index (AQI) यानी कि राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक होता क्या है।

तो चलिए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में...

एयर क्वालिटी इंडेक्स

एयर क्वालिटी इंडेक्स

दरअसल हर देश में वायु की गुणवत्ता की माप के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स बनाये गए हैं, जो कि हमें ये बताते हैं कि जिस हवा में हम जीवन जी रहे हैं, उसमें कितनी शुद्धता है, उसमें नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड की कितनी मात्रा है।

यह पढ़ें: Delhi-NCR Pollution: दिल्ली की हवा जहरीली, वजह फिर से पराली, NASA की तस्वीरों ने खोला राजयह पढ़ें: Delhi-NCR Pollution: दिल्ली की हवा जहरीली, वजह फिर से पराली, NASA की तस्वीरों ने खोला राज

इस इंडेक्स में 6 केटेगरी बनायीं गई हैं

इस इंडेक्स में 6 केटेगरी बनायीं गई हैं

हवा की क्ववालिटी के आधार पर इस इंडेक्स में 6 केटेगरी बनायीं गई हैं, जैसे अच्छी, संतोषजनक, थोड़ा प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर, जैसे जैसे हवा की गुणवत्ता ख़राब होती जाती है वैसे ही रैंकिंग अच्छी से ख़राब और फिर गंभीर की श्रेणी में आती जाती है।

Recommended Video

Air Pollution से बचने के लिए Purchase कर रहे हैं mask तो इन बातों का रखें ध्यान | वनइंडिया हिंदी
8 प्रदूषकों से मिलाकर बनता है एयर क्वालिटी इंडेक्स मुख्य रूप से

8 प्रदूषकों से मिलाकर बनता है एयर क्वालिटी इंडेक्स मुख्य रूप से

एयर क्वालिटी इंडेक्स मुख्य रूप से 8 प्रदूषकों ((PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3, and Pb)) से मिलाकर बनाया जाता है, गौरतलब है कि वायु प्रदूषण का मतलब है हवा में सल्फर डाइऑक्साइड (SO2), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2), और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)की मात्रा से होता है।

PM2.5 और PM10 क्या है और ये स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करते हैं?

PM2.5 और PM10 क्या है और ये स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करते हैं?

PM को पर्टिकुलेट मैटर या कण प्रदूषण भी कहा जाता है, जो कि वातावरण में मौजूद ठोस कणों और तरल बूंदों का मिश्रण है, हवा में मौजूद कण इतने छोटे होते हैं कि आप नग्न आंखों से भी नहीं देख सकते हैं, पर्टिकुलेट मैटर में PM 2.5 और PM 10 बहुत खतरनाक होते हैं।

PM 2.5 और PM 10 कणों संख्या दिल्ली में ज्यादा

दिल्ली जैसे शहरों में वायु प्रदूषण की समस्या को भयंकर बनाने में मुख्य भूमिका वायु में मौजूद PM 2.5 और PM 10 कणों की होती है, ये गैस के रूप में कार्य करते हैं, जब आप सांस लेते हैं तो ये कण आपके फेफड़ों में चले जाते हैं औ शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं, PM2.5 का स्तर ज्यादा होने पर धुंध बढ़ती है और साफ दिखना भी कम हो जाता है और चारों ओर कोहरे जैसा वातावरण हो जाता है, जैसा कि आज दिल्ली के साथ हो रहा है।

 यह पढ़ें: Delhi-NCR Pollution: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन बोले- गाजर खाओ और स्वस्थ रहो यह पढ़ें: Delhi-NCR Pollution: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन बोले- गाजर खाओ और स्वस्थ रहो

English summary
An air quality index (AQI) is used by government agencies to communicate to the public how polluted the air currently is or how polluted it is forecast to become Public health risks increase as the AQI rises.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X