Chhath Puja 2020: इन संदेशों से अपनों को दें छठ पूजा की शुभकामनाएं
नई दिल्ली। देशभर में हर साल लोक आस्था के महापर्व छठ को काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार बुधवार से छठ पूजा की शुरुआत हो रही है। आज नहाय-खाए है। 18 नवंबर को नहाय-खाय सुबह 5.15 बजे के बाद शुरू हो गया है और 21 नवंबर को सुबह 6.49 बजे उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूजा का समापन होगा। आपको बता दें छठ पूजा करने का उद्देश्य जीवन में सूर्यदेव की कृपा पाना है। सूर्य की कृपा से आयु और आरोग्य की प्राप्ति होती है। हालांकि इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण कई स्थानों पर पाबंदियां लगाई गई हैं। लेकिन आप संदेशों के जरिए भी अपनों को इस खास पर्व की बधाई दे सकते हैं।

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
छठ पूजा का हम सब करें वेलकम,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
---------------------------------------
छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आपपर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
---------------------------------------
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मनभावन सुनहरी छठ,
और मिले आपको सुख संपति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार।

छठ पूजा का सुंदर त्योहार,
त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का,
त्योहार है अपने हिंदुस्तान का,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
---------------------------------------
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
---------------------------------------
छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा,
हैप्पी छठ पूजा।

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार।
---------------------------------------
निसर्ग को वंदन करें, मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दूसरे को याद करें,
छठ पूजा की शुभकामनाएं।
---------------------------------------
छठ पूजा के महापर्व पर छठ मां की जय हो,
धन-धन समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे हैं हमारे सूर्यदेव,
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
---------------------------------------
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
Chhath Puja 2020: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत आज से, जानिए नहाए-खाए के बारे में