क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो ये रहे जरूरी टिप्स

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नयी दिल्ली। अगर आज के वक्त में आप कुछ करना चाहते हैं तो जरुरत हैं कि आप कुछ नया करें। आपके सोच में नयापन हो, ताजगी हो। सपने देखना और उनको पाने का प्रयास करना है तो आपके पास नए विचारों का खजाना होना चाहिए। बात अगर बिजनेस की करें तो यहां भी ये फॉर्मूला फिट बैठता है। बनें बनाए आइडियाज की बजाए सेल्फ क्रिएटिव आइडियाज के बल पर अपना बिजनेस शुरु करें, देखिए कैसे कामयाबी आपके कदम छूमती हैं। जी हां अगर भारत में आप अपना नया-नया बिजनेस शुरु करने का मन बना रहे हैं तो जरुरत हैं कि आपने बल पर, अपनी सोच के बल पर और अपने क्रिएटीव आईडीयाज के बल पर बिजनेस खड़ा करें।

बिजनेस शुरू करने के लिए बने बनाए आइडिया ढूंढने के बजाय अपने कच्चे-पक्के आइडिया की संभावनाओं पर गौर करेंगे तो शायद भीड़ से अलग और कुछ खास कर गुजरेंगे। अगर आपके दिमाग में बिजनेस का कोई भी आइडिया आ रहा है तो उसे खारिज करने से पहले एक बार उसपर गंभीरता से विचार करके देखें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही आईडियाज के बारे में बता रहे हैं जो भारत में नया बिजनेस शुरु करने में आपकी मदद करेगा।

करें थोड़ा सर्च

करें थोड़ा सर्च

बिजनेस शुरु करने से पहले जरुरी है कि आप थोड़ा सर्च करें। कई बार आपको लगेगा कि आपने जो सोचा है वो आपके समाज या शहर के हिसाब से कहीं आगे का मान रहे है, लेकिन आपका ये यूनीक आईडीया आपको सफलता दिला सकता है।

चाहिए फंड भी

चाहिए फंड भी

बिजनेस आइडिया की संभावनाओं पर पर्याप्त रिसर्च कर लेने के बाद इसे चलाने के लिए और क्रियांवित करने के लिए सबसे जरूरी चीज है। भारत में अपना बिजनेस शुरु करने के लिए कई आकर्षक स्कीम वाले लोन की सुविधाएं मौजूद है। इसके साथ-साथ दूसरों के बिजनेस में निवेश करने वाले फाइनेंसर भी आपके लिए मददगार होंगे।

खर्च का बनाए ब्यौरा

खर्च का बनाए ब्यौरा

हाथ में पैसे आ जाए इसके पहले ही आपको अपने बिजनेस में होने वाले खर्च का ब्यौरा तैयार कर लेना चाहिए।

किससे है कंपीटिशन

किससे है कंपीटिशन

बिजनेस आइडिया के कारगर होने की संभावना इसी मार्केट स्पेस में बाकी बिजनेस प्लेयर्स की मौजूदगी पर भी निर्भर करती है। जिस भी क्षेत्र में अपना बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं, देखिए कि वहां आपकी ही तरह का बिजनेस कौन कर रहा है?

फीडबैक भी जरुरी

फीडबैक भी जरुरी

बिजनेस आइडिया की संभावनाओं का पता लगाने का अहम तरीका उन लोगों के बीच सर्वेक्षण कराना है, जिन्हें आप सर्विस देना चाहते हैं। उनसे फीडबैक हासिल करना चाहते हैं तो घुमा-फिराकर सवाल पूछें।

अपने बिजनेस को करें प्रमोट

अपने बिजनेस को करें प्रमोट

केवल बिजनेस खड़ा कर लेने से आप सफल नहीं हो जाएंगे। आपके अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाना होगा। उनतक अपनी प्रोडक्ट की खासियत पहुंचानी होगी। मार्केंटिंग और एडवर्टाइजिंग पर फोकस करना होगा।

भविष्य का भी सोचें

भविष्य का भी सोचें

बिजनेस शुरु कर के साथ-साथ आपको अपने भविष्य के बारे में भी सोचना चाहिए। बिजनेस के विस्तार पर कितने लोग चाहिए, कितना जगह चाहिए। ये सब आपको बिजनेस शुरु करते वक्त ध्यान में रखना चाहिए। इस के साथ-साथ सरकार के बिजनेस को लेकर नई योजनाओं, टैक्स, प्लानिंग के बारे में भ आपको पता होना चाहिए।

Comments
English summary
For beginners, financing a new business venture is challenging as well as troublesome. Here we are going to tell you about the Business Ideas for Beginners.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X