क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Birthday Special: जब भावुक मिल्खा सिंह ने कहा था...फरहान बिल्कुल मेरे जैसे...

फरहान ने इंडियन एथिलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा बनकर ये साबित कर दिया कि वो बेहतरीन और नायाब कलाकार है।

Google Oneindia News

मुंबई। आज हिंदी सिनेमा के जाने माने लेखक और गीतकार जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर का जन्मदिन है, जिन्होंने 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने 'लक बाय चांस', 'दी फकीर ऑफ वेनिस', 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक', 'जिंदगी ना मिलेगी' दोबारा जैसी फिल्में कीं।जब ओमपुरी ने कहा था... चेचक के दाग वाला एक्टर.. भारत एक खोज

Birthday Special:: When Milkha Singh's praises Farhan Akhtar with teary Eyes

'जिंदगी नाम मिलेगी दोबारा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय किया

जिनमें 'जिंदगी नाम मिलेगी दोबारा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय किया लेकिन बाकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चलीं। लेकिन फरहान ने इंडियन एथिलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा बनकर ये साबित कर दिया कि वो बेहतरीन और नायाब कलाकार है।

'भाग मिल्खा भाग' ने बदली इमेज

कई अवार्ड जीतने वाली इस फिल्म ने लोगों के जेहन में फरहान की इमेज को ही चेंज कर दिया, खुद इस फिल्म को देखने के बाद मिल्खा सिंह ने भावुक होकर कहा था कि फरहान के अलावा पर्दे पर और कोई मिल्खा नहीं बन सकता था, मैं पर्दे पर खुद को जैसा देखना चाहता था, फरहान बिल्कुल वैसे ही हैं। फरहान ने मेरे जैसी शारीरिक मुद्रा के लिए जितनी मेहनत की, जिस अनुशासन में रहे वह मामूली बात नहीं है।

खास बातें...

  • फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी 1974 को ईरानी-मुस्लिम परिवार में हुआ था।
  • इनके पिता का नाम जावेद अख्तर और मां का हनी-ईरानी है।
  • फरहान ने जुहू के मानिक जी कूपर स्कूल में स्कूली शिक्षा प्राप्त की है।
  • फरहान ने अपना करियर 17 साल की उम्र में लम्हे (1991) जैसी फ़िल्मों के लिए सिनेमाटोग्राफर-निर्देशक मनमोहन सिंह के साथ प्रशिक्षु के रूप में शुरू किया था। 1997 में फरहान ने फ़िल्म हिमालय पुत्र (1997) में निर्देशक पंकज पराशर के सहायक के तौर पर काम किया।
  • उन्हों‍ने 2001 की हिट फ़िल्म- दिल चाहता है के साथ हिंदी सिनेमा में लेखन और निर्देशन करियर की शुरुआत की।
  • इस फिल्म को बेस्ट राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से नवाजा गया।
  • 2007 में उन्होंने HIV के कलंक और रोगी के प्रति परिवारवालों की सहानुभुति की जरूरत पर 12 मिनट की लघु फ़िल्म, पोजिटिव का निर्देशन किया।
  • 2008 में, अख्तर ने रॉक ऑन!! से अपने अभिनय कला की शुरुआत की।
  • अख्तर ने गायन के क्षेत्र में पहला कदम रॉक ऑन!! से रखा और फ़िल्म के ज्यादातर गाने गाये।
  • वह डांस रियलिटी शो नच बलिये (2005) के पहले सत्र में एक जज के रूप में टेलीविजन के कुछ शो और फेमिना मिस इंडिया (2002 में) में जज के रूप में दिखे।
Comments
English summary
Multitalented Farhan Akhtar is celebrating his birthday today. Legendary athlete Milkha Singh said that Farhan looks like my duplicate in the film Bhaag Milkha Bhaag.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X