क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bigg Boss 12: दीपिका कक्कड़ झेल चुकी हैं Love Jihad का दंश, शादी के लिए अपनाया था इस्लाम

Google Oneindia News

मुंबई। 'बिग बॉस 12' का खिताब एक बार फिर से टीवी की संस्कारी बहू के सिर पर सजा है और इस बार इस बहू का नाम है दीपिका कक्कड़, जिनकी जीत में उनके लोकप्रिय शो 'ससुराल सिमर का' का बहुत बड़ा हाथ रहा है, इस शो के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाली सिमर उर्फ दीपिका कक्कड़ ने रियलिटी शो बिगबॉस 12 का खिताब अपने नाम कर लिया है। दीपिका के लिए लोगों ने झोली भर-भरकर वोट किए और उसका नतीजा आज आपके सामने हैं।

कलर्स के मशहूर शो ' ससुराल सिमर का' से मिली पहचान

कलर्स के मशहूर शो ' ससुराल सिमर का' से मिली पहचान

खूबसूरत मुस्कान और मोहक छवि की मालकिन दीपिका उर्फ सिमर एक मॉडल रह चुकी हैं, मॉडलिंग की दुनिया से ही इन्होंने टीवी पर एक्टिंग की ओर रूख किया, इन्हें पहचान मिली कलर्स के मशहूर शो ' ससुराल सिमर का' से, ये शो भी हिट हुआ और दीपिका भी। आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) का जन्म 6 अगस्त 1986 को पुणे (महाराष्ट्र) में हुआ है, उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से अपने स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।

'नीर भरे तेरे नैना देवी'

'नीर भरे तेरे नैना देवी'

हालांकि बहुत कम लोग जानते होंगे कि दीपिका कक्कड़ ने अपने टीवी एक्टिंग के सफर की शुरुआत साल 2010 में 'नीर भरे तेरे नैना देवी' से की थी, दीपिका मशहूर निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में भी नजर आ चुकी है, हालांकि फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा था लेकिन फिर भी दीपिका उसमें अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहीं थीं। दीपिका कक्कड़ साल 2015 में फिट महिला अभिनेत्री के लिए जी गोल्ड पुरस्कार भी जीत चुकी हैं, वहीं, साल 2016 में मुख्य भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में भी उन्होंने 'जी गोल्ड पुरस्कार' जीता था।

यह भी पढ़ें: अस्पताल में हैं कादर खान, बेटे ने निधन की खबरों को बताया अफवाहयह भी पढ़ें: अस्पताल में हैं कादर खान, बेटे ने निधन की खबरों को बताया अफवाह

दीपिका की शादी को लोगों ने 'लव जिहाद' नाम दिया था

दीपिका की शादी को लोगों ने 'लव जिहाद' नाम दिया था

हालांकि दीपिका ने जहां अपने अभिनय के दम से कई अवार्ड अपने नाम किए हैं, वहीं उन्हें अपने प्रेम की वजह से आलोचनाओं का शिकार भी होना भी पड़ा था क्योंकि इन्होंने एक मु्स्लिम लड़के से प्रेम विवाह किया है और शादी करने से पहले इन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया है।

दीपिका ने इस्लाम धर्म को अपनाया

आपको बता दें कि दीपिका ने इसी साल फरवरी में अपने शो 'ससुराल सिमर का' के ऑनस्क्रीन पति प्रेम (शोएब इब्राहिम) से शादी रचाई है, दोनों के प्रेम की जर्नी शो के सेट से शुरू हुई और दो साल की लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली लेकिन शादी करने से पहले दीपिका ने इस्लाम धर्म को अपनाया और वो दीपिका से फैजा बन गईं। जिसके बाद वो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थीं, लोगों ने इनकी शादी को 'लव-जिहाद' कहकर नापाक बता दिया था।

दीपिका के पति पर लगा था जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

दीपिका के पति पर लगा था जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

आपको बता दें कि दोनों की शादी शोएब के पैतृक गांव में इस्लामिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी, कट्टपंथी संगठनों ने शोएब पर दीपिका को बहला फुसलाकर जबरन उसका धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया था, आपको बता दें शादी के कार्ड पर भी शोएब के साथ दीपिका का नाम फैजा ही लिखा था लेकिन दीपिका-शोएब को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा और वो अपनी दुनिया में ही मगन रहे।

धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन हैं दीपिका

मालूम हो कि दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की दो छोटी बहनें भी हैं और दीपिका कक्कड़ को पानीपुरी (गोलगप्पे) बहुत पसंद है, वो बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन हैं, दीपिका टीवी रियालटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 8' में भी भाग ले चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: Happy New Year 2019: अपनों को भेजिए ये प्यार भरे संदेश और नववर्ष बनाइए यादगार यह भी पढ़ें: Happy New Year 2019: अपनों को भेजिए ये प्यार भरे संदेश और नववर्ष बनाइए यादगार

Comments
English summary
Dipika Kakkar Ibrahim emerged as the winner of the 12th edition of Bigg Boss. read her Profile in Hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X