क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Astronomy Calendar 2018: जानिए नए साल में कब-कब होंगी हैरत-अंगेज खगोलीय घटनाएं?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आसमान में दिखाई देने वाले तारों को अक्सर आप गौर से देखते होंगे या कभी-कभी सूर्य की ओर देखने के प्रयास करते होंगे और जब भी पूर्ण‍िमा के दिन चंद्रमा देखते होंगे, तो मुंह से एक ही शब्द निकलता होगा- वाह! लेकिन अक्सर ऐसी घटनाओं के बारे में हमें थोड़ा देर से पता चलता है। आप से इतनी खूबसूरत बातें मिस ना हों इसलिए हम आपके लिए लाए हैं, Astronomy Calendar, जिसके जरिए आप आसानी से साल 2018 के अद्भुत खगोलीय घटनाओं के बारे में जान सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल आपको दो 'चंद्रग्रहण' और तीन 'सूर्यग्रहण' देखने को मिलेंगे तो वहीं इस बार फिर से आपको 'सुपरमून' के दर्शन भी होने वाले हैं।

31 जनवरी को पूर्ण चंद्रग्रहण

31 जनवरी को पूर्ण चंद्रग्रहण

साल का पहला चंद्रग्रहण 31 जनवरी को पड़ेगा जो कि भारत के साथ एशिया के कुछ अन्य देशों, दक्षिण अमेरिका, रूस और पूर्वी यूरोप में दिखेगा।

15 और 16 फरवरी को आंशिक सूर्यग्रहण

15 और 16 फरवरी को आंशिक सूर्यग्रहण

अंटाकर्टिका, दक्षिणी अमेरिका के दक्षिणी हिस्सों और दुनिया के कुछ अन्य इलाकों में दिखेगा, ये भारत में नहीं दिखेगा लेकिन इसका असर राशियों पर होगा।

13 जुलाई को आंशिक सूर्यग्रहण

13 जुलाई को आंशिक सूर्यग्रहण

अंटाकर्टिका, तस्मानिया और ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी भाग में दिखेगा, ये भी इंडिया में दिखाई नहीं देगा।

पूर्ण चंद्रग्रहण

पूर्ण चंद्रग्रहण

27 जुलाई को यह ग्रहण रात्रि में 11 बजकर 54 मिनट पर प्रारंभ होकर 3 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगा। ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटा 55 मिनट होगी। ये अंटाकर्टिका, ऑस्ट्रेलिया, रूस, अफ्रीका, यूरोप और अमेरिका के कुछ इलाकों में दिखेगा।

आंशिक सूर्यग्रहण

आंशिक सूर्यग्रहण

11 अगस्त 2018 को आंशिक सूर्यग्रहण होगा, ये उत्तरी भाग, ग्रीनलैण्ड, रूस, कजाखस्तान, मंगोलिया और चीन में दिखेगा लेकिन भारत में नहीं दिखाई देगा।

सबसे छोटा दिन

सबसे छोटा दिन

2018 में पांच जनवरी को दिन छोटा व रात बड़ी होगी।ऐसा इसलिए होगा क्‍योंकि इस दिन मकर रेखा पृथ्‍वी के सर्वाधिक निकट होगी। इसी के चलते इस दिन की अवधि कम होगी।

 सबसे बड़ा दिन

सबसे बड़ा दिन

22 मार्च और 26 जून को साल का सबसे बड़ा दिन होगा, इस दिन भारत सहित उत्तरी गोलार्द्घ में स्थित सभी देशों में सबसे बड़ा दिन तथा रात सबसे छोटी होगी, इसके अलावा 1 और 31 जनवरी को सुपरमून देखने को मिलेगा।

Read Also: आलिया-राजकुमार बनें पेटा हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलीब्रिटीज 2017Read Also: आलिया-राजकुमार बनें पेटा हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलीब्रिटीज 2017

Comments
English summary
To watch the celestial events are always been on the high priority list of the people who are curious about the celestial activities. Here is the list of celestial events in 2018 including lunar and solar eclipses.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X