क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Prabhas Birthday: फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजबल बैचलर प्रभास के पास है 160 करोड़ की प्रॉपर्टी

Google Oneindia News

मुंबई। 'बाहुबली' फेम प्रभास आज 39 वर्ष के हो गए हैं, प्रभास साउथ के हाइएस्ट पेड एक्टर में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास ने बाहुबली के लिए 25 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी। वहीं, अपकमिंग फिल्म साहो के लिए प्रभास को 30 करोड़ फीस मिली है। साल 2018 में प्रभास की कुल नेट वर्थ 160 करोड़ रुपए है। फीस के अलावा वह ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए दो करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। आपको बता दें कि प्रभास ने महिन्द्रा कंपनी की गाड़ी महिन्द्रा TUV 300 के ब्रैंड एंबेसडर हैं।

चलिए जानते हैं साउथ के इस सुपर स्टार के बारे में खास बातें

प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजु उप्पालापाटि

प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजु उप्पालापाटि

प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजु उप्पालापाटि है, इनकी बाहुबली फिल्म भारतीय सिनेमा की इतिहास में सबसे महंगी फ़िल्म है।'बाहुबली' फेम प्रभास देश के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब भी हैं। साल 2016 में प्रभास ने लगभग 7 करोड़ रुपए बतौर आयकर भरे थे।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: जज के बेटे की इलाज के दौरान मौत, पिता ने दान किए पुत्र के अंग, 10 दिन पहले गनर ने मारी थी गोलीयह भी पढ़ें: गुरुग्राम: जज के बेटे की इलाज के दौरान मौत, पिता ने दान किए पुत्र के अंग, 10 दिन पहले गनर ने मारी थी गोली

प्रभास का जन्म फिल्म निर्माता के घर

प्रभास का जन्म फिल्म निर्माता के घर

प्रभास का जन्म फिल्म निर्माता यू. सूर्यनारायण राजू उप्पालापाटि और उनकी पत्नी शिवकुमारी के घर हुआ था। वह तीनों बच्चों में सबसे छोटे है, उनके एक बड़े भाई प्रमोद उप्पालापाटि और बहन प्रगती है।

फिल्मी सफर

फिल्मी सफर

प्रभास ने 2002 की नाटक फिल्म 'ईश्वर' से अपनी फिल्म की शुरुआत की उनके कार्यों में वर्धन (2004), छतरपैथी (2005), चक्रम (2005), बिल्ला (200 9), डार्लिंग (2010), मिस्टर परफेक्ट (2011), और मिर्ची (2013)। मिर्ची में भूमिका के लिए प्रभास ने राज्य पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नंदी पुरस्कार जीता।

'बाहुबली द बिगनिंग' से रचा इतिहास

सन 2015 में उन्होंने एसएस राजमौली के महाकाव्य बाहुबली द बिगनिंग फिल्म में वे शिवुडू महेंद्र बाहुबली और अमरेन्द्र बाहुबली के रूप दिखाई दिए। इस फिल्म्स ने कई रिकार्ड बनाए।

प्रभास का पहला क्रश स्कूल टीचर

प्रभास का पहला क्रश स्कूल टीचर

प्रभास ने बताया था कि मेरा पहला क्रश मेरी स्कूल टीचर थीं, उन्हें देखकर मैं पढ़ना भूल जाया करता था। प्रभास फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजबल बैचलर में से एक हैं और 'बाहुबली' के बाद से लड़कियों में उनके प्रति अट्रैक्शन जबरदस्त बढ़ गया है।

यह पढ़ें: इंतजार खत्म: सामने आई कपिल शर्मा की शादी की तारीख, जानें कब -कहां और किसके संग लेंगे सात फेरे

Comments
English summary
BaahuBali fame Prabhas Turns 39 Today, read his profile in hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X