क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिलाओं को यहां नहीं है कार तक चलाने की इजाजत

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया में जो जगह हमने घूमी नहीं है वहां के बारे में हमारे मन में कई सारे सवाल होते हैं।

Saudi Arab

खासतौर से जब वहां से कोई हमारा रिश्तेदार आता है तो हम उसके सामने सवालों की झड़ी लगाकर बैठ जाते हैं ताकि हमारे सवालों की उत्सुकता शांत हो सके।

इस दुनिया में ऐसी ही एक जगह है सऊदी अरब। जरूर आपके आस पास का वहां कोई रहता होगा। तो आईए जानते हैं वहां की कुछ अनोखी बातें जिन्हें पढ़कर आप दूसरो को जरूर बताना चाहेंगे।

इस शहर में होती है रोज 100 ऊंटों की नीलामी

इस शहर में होती है रोज 100 ऊंटों की नीलामी

सऊदी की राजधानी रियाद में हर दिन 100 ऊंटों की नीलामी होती हैं। बता दें कि सऊदी अरब में काम करने वाले कामगारों की संख्या 84.12 लाख है। यहां करीब 80 फीसदी लोग बाहरी देशों से आकर काम करते हैं। ज्यादातर काम करने वाले लोग तेल और गैस सेक्टर में काम करते हैं।

युद्ध के सौदागर हैं मोदी, देश को जंग के मुहाने पर ले आएयुद्ध के सौदागर हैं मोदी, देश को जंग के मुहाने पर ले आए

सबसे ज्यादा तेल का भंडार

सबसे ज्यादा तेल का भंडार

सऊदी में दुनिया का सबसे ज्यादा तेल का भंडार है। यहां स्थित घावर को तेल का सबसे बड़ा इलाका माना जाता है। साथ ही यह माना जाता है कि यहां 75 डॉलर प्रति बैरल तेल मिलता है। यह भी कहा जाता है कि ओलपिंक साइज के स्वीमिंग पुल में करीब 660,253.09 गैलन तेल डाला जा सकता है।

यूपी चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगी रोहित वेमुला की मांयूपी चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगी रोहित वेमुला की मां

रूस के बाद सऊदी अरब का नंबर

रूस के बाद सऊदी अरब का नंबर

सैन्यशक्ति के मामले में अमेरिका, चीन और रूस के बाद सऊदी अरब का नंबर आता है। साल 2013 में सऊदी अरब का सेना पर खर्च 67 अरब डॉलर हो गया था। वर्ष 2012 की तुलना में यह 14 फीसदी बढ़ाया गया है। सेना पर खर्च करने के मामले में सऊदी दुनिया भर में चौथे स्थान पर है।

...खंडवा में बस जायेंगे..को पूरा नहीं कर पाये किशोर दा......खंडवा में बस जायेंगे..को पूरा नहीं कर पाये किशोर दा...

रेगिस्तान ही रेगिस्तान

रेगिस्तान ही रेगिस्तान

रेगिस्तान के मामले में सऊदी 13वें नंबर पर है। यहां के रेगिस्तान का आकार 8,30,000 स्‍क्वायर मील क्षेत्रफल है।

आमने-सामने रूस और अमेरिका, विशेषज्ञों ने कहा कोल्‍ड वॉर के हालातआमने-सामने रूस और अमेरिका, विशेषज्ञों ने कहा कोल्‍ड वॉर के हालात

 सबसे बड़ा टॉवर

सबसे बड़ा टॉवर

सऊदी में दुनिया का सबसे बड़ा किंगडम टॉवर बन रहा है जिसके साल 2018 तक बनकर तैयार हो जाने की बात कही जा रही है। 1 किलोमीटर लंबे किगंडम टावर को बनाने में 1.23 अरब डॉलर का खर्चा आएगा।

बरेली में बलात्कार पीड़िता की डिलीवरी कराने से नर्स ने किया मना, एंबुलेंस में हुई डिलीवरी

महिलाओं को नहीं है ये इजाजत

महिलाओं को नहीं है ये इजाजत

सऊदी में महिलाओं को ड्राइविंग करने की इजाजत नहीं है। महिलाओं को कार चलाने के लिए लाइसेंस जारी नहीं किए जाते हैं। यहां 54.4% फीसदी महिलाएं , 20.8 फीसदी पुरूष साक्षर नहीं हैं।

जेएनयू में पीएम मोदी का पुतला जलाने के मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्‍ली पुलिस से मांगी रिपोर्टजेएनयू में पीएम मोदी का पुतला जलाने के मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्‍ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

 बांग्लादेश की तुलना में 14.5 फीसदी बड़ा

बांग्लादेश की तुलना में 14.5 फीसदी बड़ा

सऊदी की 25 फीसदी आबादी 14 साल की है। साथ ही आधी से ज्यादा आबादी 24 साल से कम उम्र की है। सऊदी अपनी जीडीपी का 3.7 फीसदी हेल्‍थ सेक्टर पर खर्च करता है।

सऊदी का क्षेत्रफल बांग्लादेश की तुलना में 14.5 फीसदी बड़ा है लेकिन बांग्लादेश की जनसंख्या सऊदी अरब की तुलना में 6 गुना अ‌धिक है। अरब अभी 6 आर्थिक शहरों का निर्माण कर रहा है।

अमेरिका ने कहा सर्जिकल स्‍ट्राइक भारत का रक्षा अधिकार, पाक को लगाई फटकारअमेरिका ने कहा सर्जिकल स्‍ट्राइक भारत का रक्षा अधिकार, पाक को लगाई फटकार

ये है जीडीपी का राज

ये है जीडीपी का राज

वर्ष 2012 के आंकड़ों के मुताबिक करीब 30 लाख दूसरे देशों से हज करने सऊदी अरब के मक्का पहुंचे। सऊदी अरब का पेट्रोलियम क्षेत्र जीडीपी में 45 फीसदी का योगदान करता है।

कपड़े बदल रही लड़कियों के कमरे में घुस आए थे ट्रंपकपड़े बदल रही लड़कियों के कमरे में घुस आए थे ट्रंप

Comments
English summary
amazing facts of saudi arabia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X