क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अल्पसंख्यक महिलाओं को मिली 'नई रोशनी', जानिए क्या है ये?

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के अल्पसंख्यक समुदायों की तमाम महिलाएं श‍िक्षा से वंचित रह जाती हैं या फिर आगे पढ़ाई नहीं कर पाने के कारण तमाम आधुनिक चीजों में पीछे रह जाती हैं। इस ई-युग में वे बाकियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें, इसके लिये उन्हें 'नई रोशनी' प्रदान की गई है।

Muslim Nayi Roshni

क्या है ये नई रोशनी?

नई रोशनी केंद्र सरकार की एक पहली है, जिसके अंतर्गत सरकारी प्रणालियों, बैंको और अन्य संस्थाओं द्वारा आदान-प्रदान के जारिए अल्पसंख्यक महिलाओं को जानकारी, उपकरणों और तकनीकियों के बारे में बताकर उनके सशक्तिकरण और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया जा सके। यह योजना अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही है।

योजना का क्रियान्वयन गैर-सरकारी संगठनों, नागरिक समाजों, न्यासों आदि के जरिए किया जा रहा है। योजना के तहत एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है और उसके बाद एक वर्ष प्रशिक्षु से काम कराया जाता है। अब तक 24 राज्यों में 1.67 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है, जिसके लिए पिछले तीन वर्षों के दौरान 36 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

इस प्रश‍िक्षण में निम्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है-

  • महिलाओं को विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि उनमें निर्णय लेने की क्षमता विकसित हो।
  • महिलाओं के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
  • महिलाओं के लिए शैक्षिक कार्यक्रम चलाये जाते हैं, जिसमें रोजमर्रा से जुड़ी तकनीकी जानकारियां दी जाती हैं।
  • महिलाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में बताया जाता है, ताकि परिवार स्वस्थ्य रह सके।
  • महिलाओं के कानूनी अधिकार, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, स्वच्छ भारत, आदि की जानकारी दी जाती है। \
  • दैनिक कौशल और सामाजिक तथा व्यवहार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाता है।

अब योजना के तहत आवेदन के लिये ऑनलाइन प्रणाली विकसित की गई है, ताकि प्रणाली में पारदर्शिता आ सके। वेबसाइट है- http://www.minorityaffairs.gov.in/leadership_minority इसके तहत ऑनलाइन आवेदन का प्रस्तुतिकरण और तारीख सहित आवेदन आईडी का सृजन होगा। आवेदनों की ऑनलाइन स्क्रीनिंग, दस्तावेजों की ऑनलाइन प्राप्ति, परियोजना की मंजूरी, निधियों का आवंटन और उनको जारी करना, परियोजनाओं की ऑऩलाइन निगरानी और अंत में प्रश‍िक्षण पूरा होने के बाद पब्लिक डोमेन में प्रक्षिशित महिलाओं, परियोजनाओं के स्थान आदि की रिपोर्ट प्रकाश‍ित की जायेगी।

क्या कहती हैं मंत्री

अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेप्तुल्ला ने आज यहां "नई रोशनी" के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रबंधन प्रणाली (ओएएमएस) की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से योजना के बारे में लोगों को जानकारी मिलेगी और पारदर्शिता बढ़ने के साथ-साथ काम में तेजी आएगी। मंत्रालय ने "नई रोशनी" के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रबंधन प्रणाली (ओएएमएस) योजना को विकसित किया है। उन्होंने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक महिलाएं इससे जुड़ें।

Comments
English summary
Read all about the scheme for women belongs to minorities. Read about Nayi Roshni in Hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X