क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'खूबसूरत' उर्मिला ने थामा कांग्रेस का हाथ, 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन से की थी शादी, कुछ ऐसा रहा फिल्मी सफर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने भाजपा ज्वाइन करके सबको चौंका दिया था तो आज वहीं हिंदी सिनेमा की 'रंगीला' गर्ल के नाम से मशहूर उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस ज्वाइन करके सबको हैरान कर दिया, हालांकि कयास तो लंबे वक्त से लगाए जा रहे थे कि उर्मिला की एंट्री राजनीति में हो सकती है लेकिन वक्त और पार्टी का पता किसी को नहीं था। लंबे वक्त से मीडिया से दूर रहने वाली उर्मिला ने अपने फिल्मों और शादी की तरह राजनीति में भी चौंकाने वाली एंट्री ली है।

'खूबसूरत' उर्मिला ने थामा कांग्रेस का हाथ

'खूबसूरत' उर्मिला ने थामा कांग्रेस का हाथ

ऐसी खबरें हैं कि अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद उर्मिला ने मीडिया से कहा कि आज के दौर में हमें ऐसा नेता चाहिए जो सबको साथ लेकर चलने वाला हो, जो सबको न्याय दिलाने में यकीन करता हो और यह सारे गुण मुझे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अंदर दिखते हैं और इसी वजह से मैंने कांग्रेस में आने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें:'नौलखा मंगाने' से रामपुर जीतने तक: फिल्मों से लेकर सियासत के बीच कैसा रहा जयाप्रदा का सफरयह भी पढ़ें:'नौलखा मंगाने' से रामपुर जीतने तक: फिल्मों से लेकर सियासत के बीच कैसा रहा जयाप्रदा का सफर

'ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई'

'ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई'

यही नहीं उन्होंने ये भी साफ किया कि वो वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं। उर्मिला को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

बाल कलाकर के रूप में काम शुरू किया था

बाल कलाकर के रूप में काम शुरू किया था

आपको बता दें कि नंबे के दशक की ग्लैमरस और खूबसूरत अभिनेत्री कही जाने वाली उर्मिला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना फिल्मी करियर शुरू किया था, गुलजार की सुपरहिट फिल्म 'मासूम' के हिट गीत लकड़ी की काठी...को आज तक कोई नहीं भूल पाया है, हालांकि उनकी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पहली फिल्म साल 1980 में आई 'कलयुग' थी। बतौर अभिनेत्री उन्होंने बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म 'नरसिम्हा' में कदम रखा, इस फिल्म में उनके को-स्टार रवि बहल थे और फिल्म के मेन हीरो सन्नी देओल थे, फिल्म तो चली लेकिन उर्मिला को वो पहचान नहीं मिली जिसकी उन्हें दरकार थी।

फिल्म 'रंगीला' से मचाया धमाल

फिल्म 'रंगीला' से मचाया धमाल

हालांकि इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान, ऋषि कपूर जैसे नामचीन सितारों के साथ काम किया, फिल्म चमत्कार के हिट गीत ये बिच्छू... को आज भी लोग याद करते हैं लेकिन बॉलीवुड के सिल्वर स्क्रीन पर उन्होंने धमाल मचाया, रामगोपाल वर्मा की सुपर हिट फिल्म 'रंगीला' से, इस फिल्म के बाद उर्मिला रातों-रात स्टार बन गईं और उसके बाद इन्होंने पीछे पलटकर नहीं देखा, इनकी और राम गोपाल वर्मा की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में लोगों के दी, जिनमें सत्या, मस्त, कमबख्त इश्क, एक हसीना थी, भूत जैसी फिल्में शामिल हैं, इसके अलावा उर्मिला को लोग 'जुदाई', 'खूबसूरत' और 'पिंजर' जैसी फिल्मों के लिए भी याद करते हैं।

9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेस मैन से की शादी

9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेस मैन से की शादी

उर्मिला ने अपने दौर के सभी हिट हीरो के साथ काम किया है लेकिन जब फिल्मों में उन्हें असफलता मिलनी शुरू हुई तो उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली और साल 2016 में अचानक एक दिन खबर आई कि उर्मिला ने अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेस मैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली है, इस हाईप्रोफाइल शादी को मीडिया और फिल्म जगत से बेहद दूर रखा गया था, इस शादी में उर्मिला के बेहद करीबी मित्र मनीष मल्होत्रा को छोड़कर कोई भी शामिल नहीं हुआ था।

और 'खूबसूरत'अदाकारा ने राजनीति में कदम रख दिया

और 'खूबसूरत'अदाकारा ने राजनीति में कदम रख दिया

ऐसा कहा जाता है कि उर्मिला और मोहसिन लंबे वक्त से दोस्त थे, उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी, धीरे-धीरे इस दोस्ती ने प्रेम का रंग धारण किया और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। शादी के बाद भी उर्मिला मीडिया और फिल्मी पार्टियों से काफी दूर ही रहती हैं इसलिए जब ये खबर आई कि उर्मिला राजनीति में आने वाली है तो उनके फैंस को यकीन नहीं हुआ, फिलहाल उनके चाहनेवालों के लिए ये खुशखबरी है और यह शतप्रतिशत सही बात है कि रूपहले पर्दे की 'खूबसूरत'अदाकारा ने राजनीति में कदम रख दिया है, देखते हैं उनकी ये पारी क्या रंग लाती है।

यह भी पढ़ें: आखिर 28 साल के तेजस्वी सूर्या को ही दक्षिणी बेंगलुरु के लिए क्यों चुना BJP ने? यह भी पढ़ें: आखिर 28 साल के तेजस्वी सूर्या को ही दक्षिणी बेंगलुरु के लिए क्यों चुना BJP ने?

Comments
English summary
Bollywood actor Urmila Matondkar on Wednesday met Congress chief Rahul Gandhi in Delhi and officially joined the party. After joining the party, Urmila said she is here to stay.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X