क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूरोप के 5 देश, जहां एक बार जरूर घूमने जायें

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

यदि इबने बटूटा के कथन, "यात्रा वो है, जो आपको कहने के लिये कुछ न छोड़े और फिर आपको एक कहानी सुनाने वाले व्यक्ति में बदल दे," है, जिसे फॉलो करना चाहिये। यूरोप एक कहानी की तरह है, जिसे सुनाते हुए आप कभी नहीं थकेंगे। एक बेहतरीन गंतव्य है। यूरोप की एक यात्रा एक रोलरकोस्‍टर की सैर जैसी होती है, जो दमदार है, मंत्रमुग्‍ध कर देने वाली है और कभी न भुलायी जाने वाली है।

चाहे वह आराम करने के लिये छुट्टी हो या पसीना निचोड़ने वाला रोमांच- यूरोप में पर्यटकों के लिये ढेरों विकल्प हैं और हर एक व्यक्ति को वो सब यहां मिलता है, जो वो चाहते हैं।

और यह जगह, इतनी मनभावन है, कि 2016 में आप खुद यहां जाये बगैर नहीं रह पायेंयगे। यह आकर्षक महाद्वीप के पांच देशों की सैर हम आपके लिये आसान बनायेंगे। इन बेहतरीन जगहों पर आश्‍चर्यजनक इमारतें हैं, जो शानदार इतिहास को बयां करती हैं और साथ ही यूरोप के पर्यटन को जीवंत बनाती हैं।

1. स्विट्जरलैंड

स्विस एल्प के साथ, स्विट्जरलैंड आपको सर्वोत्तम पर्यटन स्‍थल उपलब्‍ध कराता है, जहां जाकर आप भारत की गर्मी को भुला सकते हैं। एल्‍पाइन की घनी और ऊंची-ऊंची एल्‍पाइन, बर्फ से ढके पहाड़, और यहां पर प्रकृति का सौन्‍दर्य बाकी जगहों की तुलना में सर्वोत्तम है। स्विट्जरलैंड में रोमांचक सैर के लिये भी तमाम जगहें हैं। आप यहां रोथोर्न के सबसे प्रसिद्ध रिसॉर्ट में स्‍की-इंग कर सकते हैं। साथ ही पहाड़ों पर ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और हेली-स्‍कीइंग का लुत्फ भी यहां उठा सकते हैं।

Switzerland

इन जगहों पर जरूर जायें: जुंगफ्रॉजोक- आईस पैलेस, स्फिंक्‍स ऑबजर्वेटरी; माउंट टिटलिस- टिटलिस गोंडोला, टिटलिस क्लिफ वॉक; जरमैट- ज्वीसीमेन, मोंट्रेयॉक्‍स, मोंट ब्‍लैंक, लेक ब्रींज, जेनेवा लेक, इंटरलेकेन।

2. यूनाइटेड किंगडम

एक अलग देश जहां इंग्‍लैंड, वेल्‍स, स्‍कॉटलैंड और नॉर्दन आईलैंड, मिलकर यूनाइटेड किंगडम बनाते हैं। इस देश में कई विकल्‍प हैं घूमने के लिये। यहां की मूललिपि और एकरूपता को देख आप मंत्रमुग्‍ध हो जायेंगे। नियो-क्‍लासिकल स्‍टाइल में बनीं एक से एक बेहतरीन इमारतें आपका दिल जीत लेंगी। यूके किसी भी यात्रा के लिये एक वन-स्‍टॉप शॉप की तरह है, जहां हर चीज मिलती है। आपको अपनी यात्रा की शुरुआत लंदन से करनी चाहिये। यूके में सबसे ज्‍यादा लोग यहीं घूमने आते हैं, यहां के बेहतरीन आकर्षण देखने के लिये।

United Kingdom

इन जगहों पर जरूर जायें: लंदन- बकिंघम पैलेस, पैलेस ऑफ वेस्‍टमिन्‍सटर, सेंट पॉल कैथेड्रल, लंडन आई, मैडम तुसाद; ईडेनबर्ग- ईडेनबर्ग कैसेल, मोंस मेग; बेलफास्‍ट- ग्रांड ओपेरा हाउस, बेलफास्‍ट केसल; ग्‍लासगो- ग्‍लासगो यूनिवर्सिटी बेल्‍स ब्रिज, रिवरसाइड म्‍यूजियम।

3. ग्रीस

बेहतरीन धूप से खिले हुए समुद्री बीच, बेहतरीन द्वीप, आलीशन इमारतें और रोमांस की खुशबू बिखेरने वाला वातावरण। ऐसा ही है ग्रीस। रोमांटिक यात्रा पर निकलने वाले लोगों के लिये ग्रीस एक सबसे पसंदीदा जगह है। यहां पर आप अपने लाइफपार्टनर के साथ छुट्टियां बिता सकते हैं। यहां पर समुद्री तटों और द्वीपों के अलावा यहां की ऐतिहासिक इमारतें मन को छू लेने वाली हैं। कई पत्थरों पर तराशी गईं मूर्तियों से लेकर इमारतों तक सब वाकई में देखने वाला है।

Greece

इन जगहों पर जरूर जायें- सैंटोरिनी; एथेन्‍स- सिंटैगमा स्‍क्‍वॉयर, पार्लियामेंट, एकैडमी, मेमोरियल टू अननोन सोल्‍जर, पार्थेनोन; डेलफी- अपोलो टेम्‍पल, एथेनियन ट्रेज़री, अल्‍टर ऑफ चियांस; ओलंपिया- टेम्‍पल ऑफ जियस, टेम्‍पल ऑफ हेरा, मेटरून; माइकोनोस- पैराडाइस बीच, माइकोनोस केसल, पारनासोस।

4. फ्रांस

अपनी अलग संस्‍कृति के लिये मश्‍हूर यह ऐतिहासिक जगह देश सबसे ज्यादा पसंदीदा जगहों में से एक है। यह कला एवं संस्‍कृति का गढ़ है और यूनेसको वर्ल्‍ड हेरिटेज साइट के लिये जाना जाता है। यहां का मुख्‍य आकर्षण सिटी ऑफ लव- पेरिस है। अगर आप फ्रांस घूमने जायें, तो अपना ज्‍यादा से ज्‍यादा समय पेरिस में बिताइये। क्‍योंकि बहुत थोड़े समय में कई बेहतरीन आकर्षण आप देखने से वंचित रह जायेंगे। कुछ जगहें हैं जैसे नाइस, कांस, क्‍लेरमोंट-फेरांड और एविगनोन, वहां तो जरूर जायें। कई लोग फ्रांस जाते हैं, लेकिन इन जगहों पर जाना रह जाता है। खाने के शौकीन लोगों के लिये फ्रांस एक बेहतरीन जगह है।

France

इन जगहों पर जरूर जायें- पेरिस- एफिल टावर, मुसी डेओरसे, लोवरे म्‍यूजियम, नोतरे डेम दे पेरिस, आर्क दे ट्रियोम्‍फे, पालैस गार्नियर, पैलेस ऑफ वर्सेलीस, चार्टर्स कैथेड्रल और चैम्‍पस-लिसीस।

5. जर्मनी

द्वितीय विश्‍व युद में जर्मनी की भूमिका से हर कोई वाकिफ है। इसके शानदार इतिहास को हर कोई जानता है, लेकिन कितना शानदार यह देश है, यह आपको वहां जाकर ही पता चलेगा। यहां आने वाले लोग इस बात को देख कर चकित रह जाते हैं कि यह जगह रोमांच, रोमांस, फुरसत और कई अन्‍य चीजों का मिश्रण है। जर्मनी बहुत जल्‍द लव टूरिस्‍ट स्‍पॉट के रूप में उभरेगी। इस देश में साल भर त्‍योहारों की धूम बनी रहती है। यहां ओक्‍टोबरफेस्‍ट में जाने वाले को हर चीज मिलेगी। संगीत में गूंजती हुई रातें, और ढेर सारी शॉपिंग करने की जगहें यहां के मुख्‍य आकर्षण हैं। आप अपनी अगली छुट्टियां यहां प्‍लान कर सकते हैं।

Germany

इन जगहों पर जरूर जायें- बर्लिन- द्वितीय विश्‍वयुद्ध की रणभूमि, ब्रैंडनबर्ग गेट, रिचस्‍ट्रैग बिल्डिंग, ममोरियल ऑफ मर्डर्ड ज्‍व्‍यूज़ ऑफ यूरोप, चेक प्‍वाइंट चार्ली; मूनिक- निम्‍फेनबर्ग पैलेस, होफब्रॉहॉस मंकेन, न्‍यूश्‍वोस्‍ट‍ियन केसल; बावारिया- ड्यूटस म्‍यूजियम, मूनिक रेसिडैंज़, आल्‍टे पिनाकोथेक; फ्रैंकफर्ट- गोथे हाउस, अल्‍टे ओपन, नैटूर म्‍यूजियम सैकेनबर्ग, फ्रैंकफर्ट कैथेड्रल।

Comments
English summary
Europe is the story waiting to be told. A destination for every season, a tour of Europe is a rollercoaster ride- compelling, mesmerizing and irrepressible- all at the same time!
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X