क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Death anniversary: 'हादसे से पहले तीन बार संजय गांधी की हुई थी हत्या की कोशिश'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी के पुण्यतिथि है, इस मौके पर दिल्ली स्थित उनकी समाधि पर उनकी पत्नी मेनका संजय गांधी और बेटे वरुण संजय गांधी ने रविवार को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, मालूम हो कि 23 जून 1980 को एक दर्दनाक विमान हादसे में संजय गांधी की अकस्मात मौत हो गई थी। ऐसा कहा जाता है कि संजय गांधी विमान को कार की तरह चलाया करते थे।

संजय गांधी के बारे में विकिलीक्स ने किया था बड़ा खुलासा

संजय गांधी के बारे में विकिलीक्स ने किया था बड़ा खुलासा

साल 2013 में खुफिया एजेंसी विकिलीक्स ने यह कहकर सबको चौंका दिया था कि संजय गांधी को तीन बार मारने की कोशिश हुई थी, विकिलीक्स ने खुलासा किया था कि इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी के बेटे और मशहूर राजनेता संजय गांधी पर 30 या 31 अगस्त 1976 में तीन गोलियां चलायी गयी थीं जिसमें संजय जख्मी हुए थे। संजय पर यह हमले यूपी दौरे के दौरान हुए थे। विकिलीक्स के मुताबिक यह बात उसे खुफिया एजेंसी से पता चली थी।

यह पढ़ें: पहली नजर में संजय गांधी को हुआ था मेनका आनंद से प्रेम, दिलचस्प है इनकी प्रेम-कहानीयह पढ़ें: पहली नजर में संजय गांधी को हुआ था मेनका आनंद से प्रेम, दिलचस्प है इनकी प्रेम-कहानी

संजय गांधी का जन्म और शिक्षा

संजय गांधी का जन्म 14 दिसम्बर 1946 को हुआ था, संजय गांधी का जीवन कई तरह के उतार-चढ़ाव से भरा था, संजय की शुरूआती शिक्षा देहरादून के वेल्हम बॉयज स्कूल में हुई थी, संजय गांधी ने ऑटोमोटिव इंजिनियरिंग की पढ़ाई की और इंग्लैंड स्थित रॉल्स रॉयस (ब्रिटिश लग्जरी कार कंपनी) में 3 साल के लिए इंटर्नशिप भी की थी।

'आपातकाल के समय की भूमिका बहुत विवादास्पद'

'आपातकाल के समय की भूमिका बहुत विवादास्पद'

उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद Airline Pilot का पायलट लाइसेंस भी प्राप्त किया था, आपातकाल के समय उनकी भूमिका बहुत विवादास्पद रही, फायरब्रांड कहे जाने वाले संजय गांधी ने इंदिरा गांधी के साथ आपातकाल में बड़ी भूमिका निभाई थी।

मेनका-वरूण दोनों भाजपा में...

मेनका-वरूण दोनों भाजपा में...

मालूम हो कि 23 जून 1980 को एक दर्दनाक विमान हादसे में संजय गांधी की अकस्मात मौत हो गई थी, तब उनके बेटे वरूण गांधी मात्र तीन महीने के थे, संजय की मौत के बाद उनकी पत्नी मेनका गांधी लंबे वक्त तक इंदिरा गांधी के साथ नहीं रहीं और परिवार से अलग हो गईं लेकिन उन्होंने हालात के आगे मेनका ने घुटने नहीं टेके बल्कि संघर्ष करके राजनीति में अपनी एक खास जगह बनाई, उन्होंने भाजपा ज्वाइन की और वो 16वीं लोकसभा में मंत्री भी बनीं, उनके बेटे वरुण गांधी भी भाजपा के टिकट पर सांसद हैं।

यह पढ़ें: वीरप्पा मोइली का बड़ा बयान, कहा-JDS संग गठबंधन ना होता तो कांग्रेस को मिलती 15-16 सीटें यह पढ़ें: वीरप्पा मोइली का बड़ा बयान, कहा-JDS संग गठबंधन ना होता तो कांग्रेस को मिलती 15-16 सीटें

Comments
English summary
Sanjay Gandhi was remembered on his 39th death anniversary with several party cadres including BJP leaders Maneka Gandhi and Varun Gandhi, paying homage to the late leader at Shanti Vana on Sunday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X