क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यह 11 बातें, जो भारत की सड़कों पर हैं बिल्कुल आम बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत की बढ़ती जनसंख्या का अंदाजा यहां की सड़कों की हालात से भी लगाया जा सकता है। भारत के सड़कों की बात ही निराली है। कुछ लोगों के लिए यह जिंदगी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम सब हर रोज आते जाते, जाने कितना ही समय सड़कों पर बिताते हैं। कभी सड़कों के लिए सरकार को कोसते हैं, तो कभी इन्हीं सड़कों पर हाथ में हाथ डाले घूमते हैं।

भारत की सड़कें अपने आप में एक छोटी सी चलती फिरती जिंदगी है। यहां आपको सड़कों पर भी अपने काम की सारी चीजें मिल जाएंगी। सड़क किनारे बटुआ से लेकर खाने की सभी चीजें आपके सामने उपलब्ध रहती है। लिहाजा, यहां हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं ,जो भारत की सड़कों पर हर रोज आप जरूर देखते होंगे।

10 गंदी बातें, जिन्हें है बदलने की जरूरत

तो बढ़ाइए स्लाइडर, और देखिए 11 ऐसी बातें, जो आप जरूर देखेंगे भारत की सड़कों पर।

सड़कों के बीच से गुजरती गाय

सड़कों के बीच से गुजरती गाय

गाय हमारी माता तो जरूर है, लेकिन भारत में आप गाय को सड़कों के बीच भी आराम से चलते पाएंगे। जो कभी उनकी खुद की जान और कभी हमारी जान के लिए भी खतरनाक है।

यहां सब कुछ मिलता है

यहां सब कुछ मिलता है

भारत में सड़क किनारे आपको बटुआ से लेकर फल, फूल और समोसा- जलेबी भी मिल जाएगी। गोलगप्पा के ढ़ेले तो आपको हर गली मुहल्लों की सड़कों पर मिल जाएंगे।

आप बच नहीं पाएंगे इनसे

आप बच नहीं पाएंगे इनसे

यहां सड़कों पर भिखाड़ियों का होना बड़ी ही आम बात है। कभी तो आप इन्हें पैसे देकर निकल लेते हैं, लेकिन कभी न दो तो ये आपको काफी परेशान भी कर डालते हैं।

बड़ी आम बात है यह

बड़ी आम बात है यह

भारत की सड़कों पर गड्ढ़े होना उतनी ही आम बात है कि जितना की चिड़ियाघर में शेर होना। और बारिश में तो आपको हर सड़क पर छोटा तालाब भी बना दिख सकता है।

फुटपाथ है बिजनेस का अड्डा

फुटपाथ है बिजनेस का अड्डा

यहां फुटपाथ एक छोटा मोटा बिजनेस का अड्डा है। जहां जुआ खेलने वाले से लेकर फल-फूल बेचने वाले भी बेखटके से अपना बिजनेस करते हैं। पुलिस आते ही ये गायब जरूर हो जाते हैं, लेकिन दोबारा जमने में इन्हें समय नहीं लगता।

गाड़ियों की कतारें

गाड़ियों की कतारें

भारत की जनसंख्या इसकी सड़कों पर निकलते ही पता चल जाती है। यहां घंटों तक कई किलोमीटर लंबी जाम सड़कों पर आपको फंसा सकती है।

जाम है तो हॉर्न भी बजेगा

जाम है तो हॉर्न भी बजेगा

और जाम के साथ हॉर्न की आवाज सुनने के लिए भी तैयार रहिए। आपको यहां सड़कों पर लगातार हार्न की आवाज सुनाई देगी। कोई जाम में फंसा हो या आगे निकलना हो, हार्न तो बजेगा ही।

 कूड़ा का ढ़ेर

कूड़ा का ढ़ेर

सड़कों पर कूड़ों का ढ़ेर आपना वहां से गुजरना दुर्भर कर सकता है। यहां कई ऐसी मुख्य सड़कें भी हैं, जिनके किनारे कूड़े का ढ़ेर लगा रहता है। जिससे आने जाने को खासी परेशानी होती है।

आगे निकलने की होड़

आगे निकलने की होड़

यूं तो भारत के लोग काफी सहनशील होते हैं। लेकिन सड़कों पर इनकी धैर्य कहीं खो सी जाती है। आगे निकलने की होड़ में यहां सड़कों पर हर साल कितने ही एक्सिडेंट होते हैं।

अजब गजब स्लोगन

अजब गजब स्लोगन

भारत में सड़कों के साथ साथ आपको ट्रकों और बसों के पीछे कई अजब गजब स्लोगन भी देखने को मिलेंगे। कई तो आपको संदेश देते हैं तो कई काफी हास्यास्पद होते हैं।

सड़क किनारे ढ़ाबा

सड़क किनारे ढ़ाबा

भारत में आपको सड़कों के किनारे कई ढ़ाबे मिल जाएंगे। जहां बेहतरीन खाना मिल सकता है। पिंकी-द-ढ़ाबा से लेकर पाप्पेजी-द-ढ़ाबा, यहां आपको छोटे से लेकर हाई फाई ढ़ाबा भी मिल जाएगा।

Comments
English summary
Roads in India is an important factor in every Indian's life. Here are 11 things which you will sure find on indian roads.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X