फतेहपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फतेहपुरः भैंस के बच्चे का किसान ने मां दुर्गा के मंदिर में बाजे के साथ करवाया मुंडन

Google Oneindia News

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा तहसील के सरौली गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक किसाने पूरे गाजे-बाजे के साथ दुर्गा माता मंदिर में अपनी भैंस के बच्चे के मुंडन संस्कार का आयोजन किया। इस खास मुंडन संस्कार को देखने के लिए गांव के लोग भी मंदिर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

इससे पहले भैंस ने जितनी बार दिए बच्चे उनकी हो जाती थी मौत

इससे पहले भैंस ने जितनी बार दिए बच्चे उनकी हो जाती थी मौत

सरौली गांव में स्थित दुर्गा मंदिर में हुए इस अनोखे मुंडन संस्कार में बकायदा बाल कटवाए गए। साथ ही मुंडन की दूसरी रस्म भी अदा की गई। गांव के रहने वाले किसान जयचंद्र सिंह ने ये आयोजन किया था। किसान जयचंद्र का कहना है कि उनकी भैंस ने पहले जितनी बार बच्चे को जन्म दिया, वो जिंदा नहीं बचे। लिहाजा इस बार खुशी में मुंडन का आयोजन कराया गया।

मां दर्गा से किसान ने मांगी थी मन्नत

मां दर्गा से किसान ने मांगी थी मन्नत

उन्होंने बताया कि बच्चे के मरने का नुकसान तो होता ही था साथ ही भैंस दूध देना भी बंद कर देती थी। इससे परेशान होकर किसान जयचंद ने गांव में स्थित दुर्गा माता मंदिर में मन्नत मांगी कि अगर इस बार उनके भैंस ने बच्चा दिया तो वह गांव में स्थित दुर्गा माता के मंदिर में मुंडन संस्कार करवाएंगे। किसान जयचंद्र को उम्मीद है कि दुर्गा माता मंदिर में भैंस के बच्चे का मुंडन करवा देने से भैंस के बच्चे जीवित रहेंगे।

मां दुर्गा के मंदिर में करवाया मुंडन

मां दुर्गा के मंदिर में करवाया मुंडन

कियान जयचंद्र का कहना है कि जबसे उन्होंने दुर्गा माता मंदिर में मन्नत मांगी थी तबसे उनकी भैंस ठीक है और वह बच्चा देने के साथ ही दूध भी दे रही है। किसान जयचंद्र का कहना है कि मन्नत पूरी होने के लिए माताजी के मंदिर में मुंडन का आयोजन किया गया, जिससे भैंस आगे दूध भी देती रहे और उसका बच्चा भी जीवित रहे।

भैंस चराने गई लड़की से थाने में रेप कर पेड़ से टांग दी थी लाश, कोर्ट ने कांस्टेबल को सुनाई उम्रकैद की सजाभैंस चराने गई लड़की से थाने में रेप कर पेड़ से टांग दी थी लाश, कोर्ट ने कांस्टेबल को सुनाई उम्रकैद की सजा

Comments
English summary
uttar pradesh fatehpur celebrated ceremony of buffalo bizarre news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X