फतेहपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फतेहपुर: यमुना में नाव पलटने से दरोगा-सिपाही समेत तीन डूबे, लॉकडाउन में निगरानी के लिए निकले थे

Google Oneindia News

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ है। यहां संगोलीपुर मड़ैयन घाट पर यमुना नदी पार करते समय एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पर दरोगा, सिपाही समेत चार लोग सवार थे। एक सिपाही जैसे-तैसे बाहर निकल आया, लेकिन एक दरोगा, सिपाही व नाविक डूब गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम घाट पर पहुंच गई है और गोताखोरों ने सभी की तलाश शुरू कर दी है। नाव सवार पुलिस कर्मी लॉकडाउन में निगरानी के लिए नाव से बांदा की छोर पर जा रहे थे।

Three people including sub-inspector drown in Yamuna river

किशनपुर थाने में तैनात जौनपुर निवासी दरोगा रामजीत यादव, कासमाबाद गाजीपुर निवासी सिपाही शशिकांत व संगोलीपुर मड़ैयन निवासी नाविक रवि के साथ नाव में सवार होकर यमुना घाट से लॉकडाउन की निगरानी करने बांदा सीमा में जा रहे थे। यमुना नदी में तेज बहाव होने की वजह से नाव पलट गई। नाव पलटते देखकर घाट पर खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं, सिपाही निर्मल करीब चार सौ मीटर जैसे-तैसे तैरकर लोहंगपुर घाट पर पहुंचा। वह थोड़ी देर के लिए अचेत हो गया।

Three people including sub-inspector drown in Yamuna river

वहीं, घाट किनारे पर मौजूद एक अन्य सिपाही ने वायरलेस सेट से अफसरों को सूचना दी। कुछ ही देर में डीएम संजीव सिंह व एसपी प्रशांत वर्मा फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए। गोताखोरों की टीम देर रात तक जाल डालकर डूबे लोगों की तलाश में जुटी रही। सीओ कपिलदेव मिश्र ने कहा कि सरकारी कार्य के लिए दारोगा व सिपाही नाव से लॉकडाउन की निगरानी करने निकले थे लेकिन तेज बहाव की वजह से नाव पलट गई। यमुना नदी में जाल डलवाकर गोताखोरों की मदद से दारोगा, सिपाही व नाव चालक की तलाश कराई जा रही है।

यमुना नदी में तीन जाल डलवाए, पीएसी भी बुलाई
दरोगा, सिपाही व नाविक का पता लगाने के लिए पुलिस ने यमुना नदी में तीन जाल डलवाए है। पुलिस के साथ पीएसी के गोताखोरों को बुलाया गया है। वहीं, बारिश शुरू हो जाने से खोजने में दिक्कत हो रही है।

ये भी पढ़ें:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार में दरोगा की मौत, अपराधी को पकड़ने गए थे

Comments
English summary
Three people including sub-inspector drown in Yamuna river
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X