फतेहपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ऑटो फायर बॉल के फटते ही बुझ जाएगी आग, इस कमाल की चीज को इस्तेमाल करेगा अब रेलवे

Google Oneindia News

फतेहपुर। आग से होने वाली जानमाल की क्षति व यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अनोखी पहल की है। रेलवे बोगियों में लगने वाली आग को ऑटोमेटिक फायर बॉल के जरिये नाकाम करेगा। उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की ट्रेनों में लगने वाली आग को बुझाने के लिए फायर बॉल को तैयार किया गया है। गेंद की तरह दिखने वाले इस यंत्र को ट्रेनों में लगी हुई आग को बुझाने के लिए प्रयोग किया जाएगा। वाटरप्रूफ प्लास्टिक के खोल से बनी यह बॉल जिसके अंदर पर्यावरणीय पाउडर भरा हुआ है। आग के संपर्क में आते ही यंत्र सक्रिय हो जाएगा और आग पर आसानी से काबू पाया जा सकेगा।

this auto fire off ball will extinguish fire

उत्तर मध्य रेलवे का यह प्रयास यात्रियों को सुरक्षा देखते हुए मील का पत्थर साबित होगा। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार 5 मीटर या 54 वर्ग फीट कवर करने वाले इस ऑटो फायर ऑफ सिस्टम की गेंद 70 डिग्री टेम्प्रेचर होते ही स्वत: ही फट जाएगा और इसके अंदर भरे गैर विषैले पदार्थ मानो अमोनियम सल्फेट के पाउडर से आग अपने आप ही बुझ जाएगी। आग लगने से रेलवे को होने वाली जान एवं माल की हानि से बचाया जा सकेगा।

this auto fire off ball will extinguish fire

क्या है बॉल
गेंदनुमा दिखने वाली वस्तु को उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ऑटो फायर ऑफ नाम दिया गया है। इसके अंदर गैर विषैला पाउडर अमोनियम सल्फेट भरा हुआ है जोकि 70 डिग्री तापमान की आग के सम्पर्क में आते ही फट जायेगा और पाउडर की मदद से आग पर आसानी से काबू पाया जा सकेगा।

एक बार इतने क्षेत्र को कर सकेगी सुरक्षित

गेंद लागभग 1.3 किलो वजन वाली ऑटो फायर ऑफ़ बाल से लगभग 5 वर्ग मीटर या 54 वर्ग फीट तक की आग को काबू किया जा सकेगा। एक्सप्रेस ट्रेनों में ऑटो फायर ऑफ का प्रयोग किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद क्षेत्र इसे ट्रेनों के जनरेटर रूम बिजली उपकरणों के निकट व यात्री कोचों में रखेगा। इलाहाबाद से दिल्ली को चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में इसे लगाया भी गया है।

<strong>ये भी पढ़ें-अयोध्या में श्रीराम की ऊंची मूर्ति लगाने में बाधा बना एक प्रसिद्ध मंदिर, सीएम योगी से मुलाकात करेंगे संत</strong>ये भी पढ़ें-अयोध्या में श्रीराम की ऊंची मूर्ति लगाने में बाधा बना एक प्रसिद्ध मंदिर, सीएम योगी से मुलाकात करेंगे संत

Comments
English summary
this auto fire off ball will extinguish fire
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X