फर्रुखाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

10 लाख के इनामी बदमाश की इंटरस्टेट गैंग का खुलासा, 6 हत्थे चढ़े, 12 लाख का माल बरामद

Google Oneindia News

फर्रुखाबाद। यूपी की फर्रुखाबाद पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। यूपी, उड़ीसा समेत कई राज्यों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने 10 लाख के इनामी बदमाश समेत गैंग के 6 सदस्यों को अरेस्ट कर लिया। उनसे पुलिस को 12 लाख रुपए का माल बरामद हुआ। ये लोग व्यापारियों के जेवरात और कैश लूटा करते थे। फर्रुखाबाद पुलिस एवं स्वाट टीम ने उड़ीसा प्रांत के जनपद जाजपुर थाना कुरई के पुर्वा कोट में इस मिशन को अंजाम दिया।

सभी जाजपुर के मेडमाल डामसामल में रह रहे थे

सभी जाजपुर के मेडमाल डामसामल में रह रहे थे

पकड़े गए सदस्यों की पहचान अर्जुन दास व उसकी पत्नी पूजा, मुरली दास व उसकी पत्नी मारम मुरली, माइकल, काबाड़ी के रूप में हुई। ये सभी लोग वर्तमान में जनपद जाजपुर के मेडमाल डामसामल में रह रहे थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास करीब 12 लाख रुपए कीमती माल मिला है। जिसमें 7 लाख 60 हजार रुपये कीमती 200 ग्राम सोना, एक लाख रुपये कीमती 4 किलो चांदी के जेवरात,1.80 लाख की कीमती पल्सर बाइक नंबर आरजे 20 एचबी/3258, एक लाख कीमत की होंडा सीबी ट्रैगर आरजे 25 एसजे/0 715, लॉक तोड़ने वाले दो प्लायर, 315 बोर के कारतूस मिले हैं।

इंटरस्टेट गैंग का सरगना मुरली दास

इंटरस्टेट गैंग का सरगना मुरली दास

बता दें कि, इस इंटरस्टेट गैंग का सरगना मुरली दास है। जिस पर मध्य प्रदेश के जनपद हौसंगाबाद पुलिस ने 10 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। इसी गिरोह के सदस्य ने बीते दिनों जसमई बाजार में सर्राफ हिमांशु वर्मा की दुकान पर गंदगी डालकर उसकी दुकान से सोने चांदी का झोला उड़ा दिया था। सर्राफ दीपक वर्मा 25 जुलाई को दुकान बंद कर घर जाते समय पक्कापुल बाजार से सामान खरीदने के लिए रुके थे। तभी शातिरों ने उसकी बाइक की डिग्गी तोड़कर सोने चांदी एवं नकदी का झोला उड़ा दिया था। एक पखवारे पूर्व ओपी केयर वाली गली में कपड़ा खरीदने के दौरान सर्राफ की डिग्गी से थैला उड़ाने की भी घटना का इकबाल किया।

25000 का इनाम देने की घोषणा की

25000 का इनाम देने की घोषणा की

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्र ने गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम की पीठ थपथपाई और उन्हें 25000 का इनाम देने की घोषणा की। टीम में स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित, दीवान राजवीर सिंह, सिपाही सतेंद्र सिंह, सुनील दुबे, जतिन त्रिपाठी, निशांत कुमार, अजय तोमर, रवि कुमार, अनुज तिवारी, ललित कुमार, उमेश कुमार, नवनीत कुमार, सुरजीत सिंह एवं वाहन चालक नरेंद्र सिंह के अलावा तिकोना चौकी इंचार्ज महेश कुमार आईटीआई चौकी इंचार्ज रामकेश यादव एवं सिपाही सुखबीर, अखिलेश व महिला सिपाही ज्योति शामिल थे।

पढ़ें: भारत-रूस संबंधों को विस्तार, वहां हीरा उद्योग स्थापित करेंगे गुजराती व्‍यापारी, आज लौटेंगे रुपाणीपढ़ें: भारत-रूस संबंधों को विस्तार, वहां हीरा उद्योग स्थापित करेंगे गुजराती व्‍यापारी, आज लौटेंगे रुपाणी

Comments
English summary
UP police swat team busted interstate criminal gang, 6 arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X