फर्रुखाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घर के पास स्कूटी से उतर रही महिला पर दो बदमाशों ने बोला हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Google Oneindia News

फर्रुखाबादः जिले में बेखौफ लुटेरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क पर चलते राहगिरों से लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह घर जा रही महिला के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लूटपाट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

two goons did loot with teacher in farrukhabad

शहर कोतवाली के मोहल्ला आवास विकास कालोनी के 2ए/31 निवासी मिथलेश यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय गढि़या में शिक्षिका हैं। वह आज यानी कि गुरुवार सुबह अपने घर के दरवाजे पर पहुंचीं। स्कूटी से उतरते ही एक बाइक उनके पास आकर रुकी, जिस पर दो बदमाश सवार थे। इसमें से एक बदमाश नीचे उतरा और झपट्टा मारकर मिथलेश के गले से चेन खींचने लगा। इस पर मिथलेश उससे भिड़ गईं। वह हेलमेट लगाए थीं। गुत्थम-गुत्था होते देखकर बाइक पर बैठा दूसरा बदमाश भी उतर आया और उसने मिथलेश को तमंचा अड़ाकर गोली मारने की धमकी दी।

इसी बीच उनका पुत्र बाहर निकल आया। तब तक बदमाश चेन खींचने में सफल हो गए। तमंचे के डर से मिथलेश अपने बेटे को लेकर घर में चली गईं। बदमाशों के जाने के बाद आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद आवास विकास चौकी प्रभारी दीपक त्रिवेदी भी आ गए। लेकिन घटना में महज कुछ ही देरी के बाबजूद चौकी प्रभारी ने आरोपियों का पीछा कने की जहेमत नहीं उठाई।

मिथलेश के घर के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले लिया है। आसपास के और भी कैमरे खंगाले गए। दिनदहाड़े हुई घटना से कालोनी में सनसनी फैल गई। लुटेरों ने पूरी योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। संभावना है कि लुटेरे शिक्षिका का पीछा कर रहे थे। पहचान छिपाने के लिए उन्होंने अपना मुंह कपड़े से बांध रखा था। आवास विकास कालोनी में पहले भी चेन स्नेचिग की घटनाएं हो चुकी हैं।

रिटायर्ड शिक्षक अशोक पाठक की शिक्षिका पुत्री, बैंक मैनेजर की पत्नी, सैनिक की पत्नी व एक नर्स से बदमाश लूट कर चुके हैं। पुलिस ने इनमें से एक भी घटना का पर्दाफाश नहीं किया। इस कारण लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। जिले के पॉश इलाके में लगातार हो रही घटनाओं से साफ़ है की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है।

यह भी पढ़ेंः मंत्री श्रीकांत शर्मा के अस्पताल पहुंचने से पहले बदहाली पर लीपापोती, मरीजों को कमरे में बंद कर छिड़का फ्रेशनर

Comments
English summary
two goons did loot with teacher in farrukhabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X