फर्रुखाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फर्रुखाबाद: चोरी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव व फायरिंग

Google Oneindia News

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बुधवार को शमसाबाद थाना पुलिस व स्वाट टीम शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के गांव इस्लाम नगर में दबिश देने गई थी। दबिश के दौरान पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव व फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई राउंड फायरिंग की। इस घटना में पुलिस की दो गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि तीन सिपाही घायल हो गए।

क्या था मामला

क्या था मामला

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फर्रुखाबाद जनपद में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही थी। बताया कि पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कुछ नाम प्रकाश में आये थे। आरोपियों की तलाश में शमसाबाद थाना पुलिस व स्वाट टीम शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के गांव इस्लाम नगर दबिश देने गई थी। पुलिस ने सलमान पुत्र अलीहसन, तरजमा और पतले को दबिश देकर कर पकड़ लिया। सलमान को महिलाओं ने छुड़ाने का प्रयास किया।

ग्रामीणों ने किया आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास

ग्रामीणों ने किया आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास

इसपर पुलिस व महिलाओं में नोकझोंक होने लगी। इस बीच गांव के अन्य लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस से पकड़े गए आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया। इस पर विवाद बढ़ गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी। इससे तीन सिपाही घायल हो गए। तभी फायरिंग भी होने लगी। पुलिस भी बचाव में फायरिंग करती हुई वहां से बचकर किसी तरह पकड़े गए तीनों आरोपियों को थाने लेकर पहुंची।

होगी कार्रवाई

होगी कार्रवाई

ग्रामीणों ने बताया कि बाद में अल्लाह रखा और सज्जाद ने गांव में आग लगा दी। फिलहाल मामला काफी गर्म हुआ है और दो जिलों की पुलिस फोर्स ने गांव में डेरा डाल लिया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने ग्रामीणों को चिन्हित करने का काम कर रही है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें:- मेरठ: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार 4 दोस्तों को कुचला, चारों की हुई दर्दनाक मौतये भी पढ़ें:- मेरठ: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार 4 दोस्तों को कुचला, चारों की हुई दर्दनाक मौत

Comments
English summary
police team was attacked by villagers with stone and gun
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X