फर्रुखाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पूर्व सैनिक के मकान में घुसकर पुलिसकर्मियों ने की तोड़फोड़, परिवार बोला- हम लोगों को बहुत मारा

Google Oneindia News

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में देर रात चीता मोबाइल सिपाहियों के साथ मारपीट करने की घटना के बाद उग्र हुई पुलिस को गुस्सा आ गया और पूर्व सैनिक के मकान में घुसकर पुलिस कर्मियों ने सभी को जमकर पीटा और घर में तोड़फोड़ की। पुलिस पर नकदी लूटने का आरोप भी लगाया गया है।

police forcefully entered in house of former army man

शहर कोतवाली के चीता मोबाइल के सिपाही पवन कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि वह अपने साथी अजीत कुमार के साथ चीता मोबाइल पर गस्त पर था। उसी दौरान ग्रामीण बैंक के निकट प्रमिला क्लीनिक के गेट पर दो संदिग्ध लोग देर रात खड़े थे। जब उन लोगों को टोका तो वह गाली-गलौज करने लगे। आरोपी ने सिपाही अजीत को थप्पड़ जड़ दिया। जब इसका विरोध किया तो उसने अपने साथियों को बुला लिया। जिस पर स्कॉर्पियो से तीन और लोग आ गये। उन्होंने एक साथ हमला कर दिया।

police forcefully entered in house of former army man

एक युवक रतनेश कुमार पुत्र शिवकुमार ने सिपाही की राइफल छीन ली। जिस पर पुलिसकर्मियों ने हैण्डसेट से कोतवाली में सूचना दी तो हैंडसेट भी तोड़ दिया। सिपाही पवन की राइफल भी छीन ली और उसी से फायरिंग कर दी। पुलिस ने रतनेश पुत्र शिवकुमार, शुभम सिंग पुत्र प्रदीप सिंह निवासी घारमपुर, अनंत सिंह पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी मसेनी गढिया रंगीन शाहजंहापुर करनेश पुत्र राजकुमार बरुआरा पचदेवरा हरदोई अजीत सिंह पुत्र श्री कृष्ण निवासी घारमपुर फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं दूसरी तरफ पूर्व सैनिक श्री कृष्ण की पत्नी प्रवीना चौहान ने बताया कि उनका दामाद पूर्व सैनिक रतनेश शाहजंहापुर में अस्पताल बनवा रहे हैं। बीती देर रात वह गेट पर खड़े थे तभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें टोका। जब उन्होंने बताया कि घर उनका ही है तो पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित होकर लाठी से पिटाई कर दी। उनको बचाने के लिए अन्य लोग आ गये। उसी दौरान सिपाहियों ने कोतवाली फोन कर दिया और कोतवाली से बड़ी संख्या में पुलिस आ गयी। जिसके बाद पुलिस ने सभी नियम कानून भूलकर उनके घर में प्रवेश किया और घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। सभी चीखते रहे लेकिन पुलिस ने तोड़फोड़ कर घर के सभी लोगों को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि अलमारी में रखे 25 हजार रुपये भी लूट लिए गए।

<strong>ये भी पढ़ें-नाबालिग लड़के से अमेठी पुलिस को खतरा, लगाया शांतिभंग का मुकदमा तो अधिकारी चौंक गए</strong>ये भी पढ़ें-नाबालिग लड़के से अमेठी पुलिस को खतरा, लगाया शांतिभंग का मुकदमा तो अधिकारी चौंक गए

Comments
English summary
police forcefully entered in house of former army man
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X