फर्रुखाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'योगी दादाजी, मेरे पिता का वेतन दिला दो, मैं पढ़ना चाहती हूं', बेटी का मार्मिक पत्र वायरल होने के बाद मिली मदद

Google Oneindia News

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में दुग्ध संघ(पराग डेयरी) में काम करने वाले कर्मचारी की बेटी ने पीएम और सीएम योगी को दो साल पहले एक पत्र लिखा था जो अब वायरल हो गया। अपने पिता को दो साल का वेतन दिलाने की मांग कर रही बेटी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई थी। अब सोशल मीडिया पर पत्र वायरल होने के बाद बेटी के पिता के पास अधिकारियों के फोन आने शुरू हो गए हैं।

girl writes letter to cm yogi for his father salary and her studies

बेटी आस्था ने पत्र में लिखा, 'दादाजी, मैंने आपकी बड़ी तारीफ सुनी है कि आप तथा मोदी बाबाजी लड़कियों के लिए काफी कार्य कर रहे हैं। बाबा जी हम दो बहनें तथा दो भाई हैं। मेरे पापा पराग डेयरी फर्रुखाबाद में एक श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे हैं। लगभग 2 वर्षों से पापा को वेतन नहीं मिल रहा। मेरी मम्मी की मृत्यु 2 साल पहले हो गई जिससे मेरी और बहन की पढ़ाई छूट गई है। मैंने आठवीं क्लास अच्छे नंबरों से पास कर ली तथा छोटी बहन ने चौथी क्लास पास कर ली है। परंतु मैं अब आगे पढ़ना चाहती हूं, पर मेरे पापा की मजबूरी है। मैंने सुना है कि आप लड़कियों के लिए काफी कुछ कर रहे हैं। मैं बहुत उम्मीद के साथ आपको लिख रही हूं कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से मेरी और मेरी बहन की पढ़ाई पूर्ण हो सकेगी। मैं जिंदगीभर आपकी आभारी रहूंगी'।

girl writes letter to cm yogi for his father salary and her studies

बेटी का सीएम को लिखा मार्मिक पत्र वायरल होने के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी ने संज्ञान लेकर अजय कटियार को बेटियों सहित अपने कार्यालय में बुलाया। उन्हें आश्वासन दिया कि बेटी जिस स्कूल में बेटियां पढ़ना चाहे उसका खर्चा जिला प्रशासन उठाएगा। अजय कटियार की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए उनको बैंक से कर्जा दिलाकर पशुपालन के लिए मदद की जाएगी। जिससे आने वाले समय में वह अपनी बेटियों की स्कूल की फीस जमा कर सकेंगे। जिलाधिकारी से आश्वासन मिलने के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

<strong>ये भी पढ़ें-दरवेश सिंह मर्डर केस: 29 जुलाई को पूरे यूपी में वकीलों की हड़ताल, चेयरमैन बोले- अपना रवैया बदले सरकार</strong>ये भी पढ़ें-दरवेश सिंह मर्डर केस: 29 जुलाई को पूरे यूपी में वकीलों की हड़ताल, चेयरमैन बोले- अपना रवैया बदले सरकार

Comments
English summary
girl writes letter to cm yogi for his father salary and her studies
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X