फर्रुखाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जहरीली गोलियां खिलाकर पक्षी पकड़ती थीं लड़कियां, फिर भूनकर खाया तो खुद की भी चली गई जान

Google Oneindia News

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद की कोतवाली कायमगंज के एक गांव में कुछ लड़कियां पक्षियों को​ विषैली गोलियां खिलाकर पकड़ती थीं। फिर, उन्हें भूनकर खाती थीं। बीते रोज उन्होंने कुछ पक्षियों पकड़ा तो वे दवा से बेहोश हो चुके थे। उन्होंने पक्षियों को मारकर भूना और फिर फैमिली के साथ खाया। हालांकि, रात में उनके पेट में दर्द होने लगा। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। तीन में से एक लड़की की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत बिगड़ती चली गई। डॉक्टर्स के मुताबिक, तीनों युवतियों पर कीटनाशक दवा का असर हुआ था। इसलिए, उनकी ​तबीयत खराब हुई।

bird hunting in india

मृतक युवती की पहचान ललिता के रूप में हुई। बताया जाता है कि यहां वे तीनों गांव दारापुर में भट्टे पर मजदूरी करती थीं। ललिता रामस्वरूप मांझी की पुत्री थी। जबकि कुमारी तितरी तीरथ मांझी की पुत्री और कुमारी ममता स्व. चौधरी मांझी की पुत्री है। अस्पताल के डॉक्टर अमरीश का कहना है कि ललिता नाम की युवती की मौत हो गई, अब हम दो युवतियों के इलाज में लगे हैं। फिलहाल उनकी हालत में काफी सुधार है। बता दें कि, परिजनों ने उनको कायमगंज सीएचसी में भर्ती कराया था।

bird hunting in india

इधर, बेटे की पिटाई पर थाने में महिला ने पी जहरीली दवाई
फर्रुखाबाद में ही राजेपुर पुलिस द्वारा बेटे की पिटाई से आहत एक महिला ने थाने में ही जहरीली दवा खा ली। हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए तो महिला को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। संवाददाता का कहना है कि महिला से थानेदार बेटे को छोड़ने के एवज में 5000 रुपये मांग रहे थे। वह गांव हमीरपुर सोमबन्सी की रहने वाली थी। गांव के ही जगतपाल से साथ उसने खेत बटाई पर ले रखा है। जहां उसका बेटा किशन खेत से सब्जी तोड़ रहा था। उन्होंने चोरी करने का आरोप लगाकर पुलिस से पकड़वा दिया।

girl dies in farrukhabad due to bird hunting

पुलिस उसको थाने में लाकर पीटने लगे। बहुत प्रताड़ित किया। जब छोड़ने के लिए कहा तो पुलिस ने दो हजार रुपये मांगे। महिला दे नहीं पाई और दुखी हो गई। इसी दौरान किलनी मारने वाली दवाई पी ली। महिला के पति ने बताया कि हमारी छोटी दुकान है। गांव के जगतपाल के ऊपर उधार के रुपये बाकी हैं, जब रुपये मांगे तो उन्होंने मारपीट की। उसके बाद हमारे लड़के को चोरी के आरोप में पकड़ा दिया। उसी वजह से पत्नी ने थाने में जहरीली दवाई पीई है।

यह भी पढ़ें: चक्रवात 'वायु' से बचने के लिए जिसने दिया आसरा, वही नाबालिग बेटी से रेप कर हुआ फरार

Comments
English summary
girl dies in farrukhabad due to bird hunting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X