फर्रुखाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

12 साल का सिद्धार्थ बन गया दानिश, पूजा पाठ के साथ-साथ पढ़ता है नमाज

Google Oneindia News

फतेहगढ़। फतेहगढ़ का नगला दीना मोहल्ला, यूं तो यहां कई घर हैं पर एक घर कुछ मायनों में खास है। यह घर है वीरेंद्र शर्मा का। जहां नजारा देखने वाला होता है उस मासूम की दिनचर्या का जो खुद नहीं देख सकता। उसकी आंखों की रोशनी जा चुकी है, लेकिन वह सद्भावना की ऐसी रोशनी बिखेर रहा है जिसमें ईश्वर और अल्लाह एक दिखते हैं। टैक्सी चालक वीरेंद्र का 12 वर्षीय बेटा सिद्धार्थ उर्फ दानिश के नाम से जाना जाता है। सिद्धार्थ की सुबह ईश्वर की उपासना से होती है तो वक्त-वक्त पर दानिश नमाज पढ़ता है। उसके कमरे में भगवान की मूर्तियां हैं तो पाक मक्का-मदीना की तस्वीर भी।

बीमारी ने छीनी आंखों की रोशनी

बीमारी ने छीनी आंखों की रोशनी

वीरेंद्र शर्मा बताते हैं, 12 वर्षीय सिद्धार्थ जब तीन महीने का था तो वह बीमार हो गया। एक डॉक्टर से इलाज कराया तो उसकी आंखों की रोशनी चली गई। उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गए। वहां एक गुरुद्वारा में रुक कर उसका इलाज कराने लगे। बताया कि सामने स्थित मस्जिद में अजान गूंजी। अजान के अल्फाज सिद्धार्थ के कानों में पड़े तो वह नमाज के दौरान की जाने वाली सभी क्रियाएं करने लगा। तब उसकी उम्र महज चार वर्ष थी।

मां-बाप को हुआ आश्चर्य

मां-बाप को हुआ आश्चर्य

यह देख माता-पिता को तो आश्चर्य हुआ ही, साथ में गुरुद्वारा में मौजूद अन्य लोग भी अचंभित हो गए। कुछ लोगों ने उसके मुस्लिम होने की बात छिपाने का आरोप लगाते हुए उल्टा-सीधा भी कहा, लेकिन कागजात देखकर वह लोग चुप्पी साध गए। सिद्धार्थ की मां निधि शर्मा ने बताया कि इस घटना के बाद वह सिद्धार्थ को लेकर फतेहगढ़ आ गए। वहां से लौटने के बाद सिद्धार्थ की आंखों की रोशनी तो नहीं मिली, लेकिन जिंदगी की नई रोशनी उसने जरूर हासिल कर ली।

पूजा भी करता है, नमाज भी पढ़ता है

पूजा भी करता है, नमाज भी पढ़ता है

सिद्धार्थ सुबह शाम पूजा तो करता ही है, साथ में वह वक्त-वक्त पर नमाज भी अदा करता है। इस कारण से सिद्धार्थ का नाम मो. दानिश भी पड़ गया। वह नियमित इबादत करता है। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ रोजा रखने की जिद कर रहा था, लेकिन किसी तरह समझा कर उसे मना लिया। क्योंकि रोजा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का पालन करना बहुत कठिन है।

ये भी पढ़ें: ताज पर सजदे में झुके हजारों सिर, शांति और सौहार्द से मनाई गई ईद उल फितरये भी पढ़ें: ताज पर सजदे में झुके हजारों सिर, शांति और सौहार्द से मनाई गई ईद उल फितर

Comments
English summary
eid special story of hindu boy siddharth who become danish
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X