फर्रुखाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बारिश के बाद स्कूल की दीवार गंगा में समा गई, जान जोखिम में डालकर पढ़ने जाते हैं बच्चे

Google Oneindia News

फर्रुखाबाद। देश में भले ही शिक्षा का अधिकार कानून लागू है लेकिन, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले बच्चों के लिए शिक्षा हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं है। शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए योगी सरकार ने भले ही बच्चों के लिए अनेक सुविधाएं दी हैं लेकिन जिले में एक ऐसा स्कूल है जहां का नजारा सारी सुविधाओं से परे नजर आया। यहां पर नौनिहाल जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करते हैं। अभी तक ना ही तीसराम की मढैया की तरफ किसी भी अधिकारी ने अपना रुख नहीं किया। जिसके चलते गंगा के कटान का समय रहते निदान नहीं हो सका जिससे विद्यालय की दीवार गंगा में समा गई। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह स्कूल पर और बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है।

after heavy rain school wall fallen in the river ganga

फर्रुखाबाद में अधिकारियों की उदासीनता के चलते तकरीबन आधा सैकड़ा बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं। विकास खंड राजेपुर के ग्राम तीसराम की मडैया के ग्राम से जिले के अधिकारी बाकिफ हैं और आलाधिकारी सैकड़ों बार निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन, ग्राम का हाल बदहाल ही है। क्योंकि ग्राम गंगा नदी के सामने मुहाने पर बसा हुआ है। पिछले कई सालों में ग्राम के तीन दर्जन से अधिक मकान गंगा नदी में समा गए और गंगा में फिर से शुरू हुए कटान से ग्राम एकमात्र प्राथमिक स्कूल भी अपनी चपेट में ले लिया है।

after heavy rain school wall fallen in the river ganga

प्राथमिक स्कूल के पास स्कूल की पिछली दीवार गंगा के कटान से गिर गयी है और स्कूल गंगा में किसी भी समय पर समा सकता है लेकिन, ग्रामीणों के पास और स्कूल न होने के चलते जान जोखिम में डालकर अपने नौनिहालों को मजबूरन स्कूल भेज रहे हैं। स्कूल में महज दो टीचर ही पढ़ाने जाते हैं। गंगा के किनारे मुहाने पर बसे इस स्कूल को बचाने की जिला प्रशसन कोई पहल करता तो शायद स्कूल बच जाता लेकिन जब गंगा नदी ने स्कूल के आधे हिस्से को निगल लिया। जब इस मामले पर जिले के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं और भारी बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ना भी लाजमी है।

<strong>ये भी पढ़ें-परिवार के लोगों ने महिला को घसीटकर खेत में मारा, बेटी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल</strong>ये भी पढ़ें-परिवार के लोगों ने महिला को घसीटकर खेत में मारा, बेटी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

Comments
English summary
after heavy rain school wall fallen in the river ganga
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X