फरीदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुखबीर के पास मिली थी मोनिका की भाभी की अश्लील तस्वीरें, खौफनाक डबल मर्डर में कौन निकला कातिल?

Google Oneindia News

फरीदाबाद। 11 अगस्त को हरियाणा के फरीदाबाद जिले के जसाना गांव में मोनिका (26) और सुखबीर (28) की हुए हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सुलझाने का दावा किया है। तिगांव थाना पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी और मोनिका की भाभी के भाई विष्णु को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस ने दिल्ली से की है। पुलिस का दावा है कि विष्णु ने तीन भाड़े के शूटरों के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। विष्णु ने मेरठ से शूटर कैलाश, छोटू और सोनू को बुलाया था।

ब्लैकमेलिंग से जुड़ा है पूरा मामला

ब्लैकमेलिंग से जुड़ा है पूरा मामला

पुलिस की मानें तो मृतक सुखबीर के पास अपनी पत्नी मोनिका की भाभी के अश्लील तस्वीरें थी, जिसके दम पर वह ब्लैकमेल कर रहा था। मोनिका की भाभी ने यह बात अपने भाई विष्णु को रक्षाबंधन के दिन बता दी थी। जिसके बाद उसने गुंडों के साथ मिलकर सुखबीर और उसकी पत्नी मोनिका की बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

रामबीर फरीदाबाद जिले के जसाना गांव के रहने वाले है और दूध की डेरी चलाते हैं। रामबीर ने अपनी बेटी मोनिका की शादी 2013 में सेक्टर-21 स्थित फतेहपुर चंदीला गांव निवासी सुखबीर से की थी। मोनिका के घर के पास में ही उसके पिता रामबीर की डेरी है। मंगलवार शाम दो बाइक पर सवार चार बदमाश उसके घर पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। बदमाशों ने सुखबीर की गोली मारकर हत्या की थी, जबकि पत्नी मोनिका की गर्दन तोड़ दी थी। दोनों के हाथ बंधे हुए थे। मोनिका भी अपने पिता से रोज शाम को दूध लेने जाती थी। मंगलवार शाम को वह दूध लेने नहीं पहुंची तो उसके पिता ने रात को करीब साढ़े 8 बजे अपने बेटे मनीष से मोनिका को फोन कराया, मगर फोन बंद मिला। रात को 9 बजे रामबीर ने मनीष को डेरी पर सोने के लिए भेजा और कहा कि मोनिका के लिए दूध डिब्बे में रखा हुआ है। उसे उसके घर पर दे देना।

दोनों की लाश देख निकली भाई की चीख

दोनों की लाश देख निकली भाई की चीख

9 बजे मनीष दूध लेकर मोनिका के घर पर पहुंचा, तो वहां अंधेरा था। मेन गेट व अन्य सभी दरवाजे खुले हुए थे। मनीष ने अपनी बहन को आवाज दी, मगर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। जब उसने अंदर जाकर लाइट जलाई तो उसकी चीख निकल गई। सुखवीर व मोनिका खून से लथपथ फर्श पर पड़े हुए थे। उसके चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। यह खबर थोड़ी ही देर में गांव में फैल गई। खबर पाकर गांव व परिवार के सभी लोग मौके पर आ गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

इस तरह पकड़े गए आरोपी

इस तरह पकड़े गए आरोपी

एसीपी क्राइम अनिल राव की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें चार लोग घर में घुसते हुए नजर आए और बाहर निकलते दिखे। इस फुटेज को गांववालों व परिचितों को दिखाया गया। इन चारों में से एक का चेहरा मोनिका की भाभी के भाई विष्णु से मिलता था। पुलिस ने शक के आधार पर उसके मोबाइल की वारदात के समय लोकेशन देखी। उसके बाद विष्णु को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

मेरठ से बुलाएं थे तीनों शूटर

मेरठ से बुलाएं थे तीनों शूटर

एसीपी क्राइम अनिल यादव ने विष्णु की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला ब्लैकमेलिंग से जुड़ा हुआ है। हालांकि उन्होंने इस बारे में इससे ज्यादा बताने से इंकार कर दिया है। आरोपी ने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए मेरठ से शूटर किराए पर बुलाए थे। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश के मेरठ, अलीगढ़ व बुलंदशहर में छापे मार रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- लेस्बियन बीवी ने इलेक्ट्रिक कटर से टुकड़ों में काटी पति की बॉडी, पुरुषों से करती थी नफरतये भी पढ़ें:- लेस्बियन बीवी ने इलेक्ट्रिक कटर से टुकड़ों में काटी पति की बॉडी, पुरुषों से करती थी नफरत

Comments
English summary
Police arrested main accused in Monika and Sukhbir murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X