फरीदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कातिलों से 41 मिनट तक जूझते रहे मोनिका और सुखबीर, सर्जिकल टेप से बांधे दोनों के हाथ-पैर और फिर....

Google Oneindia News

फरीदाबाद। राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, तिगांव थाना क्षेत्र के गांव जसाना में मोनिका (26) और सुखबीर (28) की बाइक सवार चार बदमाशों ने घर में घुसकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाशों ने पहले सर्जिकल टेप से दोनों के हाथ-पैर बांध और इसके बाद सुखबीर के सिर में गोली मारी, जबकि मोनिका के सिर को दीवार से जोर से मारा। जिससे उसकी गर्दन टूट गई। वहीं, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो उसमें चार संदिग्ध घर में घुसते और बाद में हड़बड़ाहट में निकल कर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

मोनिका पिता के घर जाती थी रोज दूध लेने

मोनिका पिता के घर जाती थी रोज दूध लेने

रामबीर फरीदाबाद जिले के जसाना गांव के रहने वाले है और दूध की डेरी चलाते हैं। रामबीर ने अपनी बेटी मोनिका की शादी 2013 में सेक्टर-21 स्थित फतेहपुर चंदीला गांव निवासी सुखबीर से की थी। मोनिका के घर के पास में ही उसके पिता रामबीर की डेरी है। मोनिका भी अपने पिता से रोज शाम को दूध लेने जाती थी। मंगलवार शाम को वह दूध लेने नहीं पहुंची तो उसके पिता ने उसके लिए डिब्बे में दूध भरकर रख दिया और वह अपने घर पर आ गए। रात को करीब साढ़े 8 बजे उन्होंने अपने बेटे मनीष से मोनिका को फोन कराया, मगर फोन बंद मिला। रात को 9 बजे रामबीर ने मनीष को डेरी पर सोने के लिए भेजा और कहा कि मोनिका के लिए दूध डिब्बे में रखा हुआ है। उसे उसके घर पर दे देना।

दोनों की लाश देख निकली भाई की चीख

दोनों की लाश देख निकली भाई की चीख

9 बजे मनीष दूध लेकर मोनिका के घर पर पहुंचा, तो वहां अंधेरा था। मेन गेट व अन्य सभी दरवाजे खुले हुए थे। मनीष ने अपनी बहन को आवाज दी, मगर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। जब उसने अंदर जाकर लाइट जलाई तो उसकी चीख निकल गई। सुखवीर व मोनिका खून से लथपथ फर्श पर पड़े हुए थे। उसके चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। यह खबर थोड़ी ही देर में गांव में फैल गई। खबर पाकर गांव व परिवार के सभी लोग मौके पर आ गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर डीसीपी, एसीपी क्राइम ब्रांच समेत अन्य पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल पहुंचाया गया।

41 मिनट तक घर में रहे हत्यारे

41 मिनट तक घर में रहे हत्यारे

पुलिस को पास के ही एक मकान से सीसीटीवी फुटेज मिली है। जिसमें पता चला कि मंगलवार दोपहर 1 बजकर 37 मिनट पर चार युवक दो बाइकों से मकान के पास गली में आए। बाइकों को मकान से दूर खड़ा किया गया। दोनों का मर्डर करने के बाद आरोपी 2 बजकर 18 मिनट पर वापस जाते दिखे। दो युवक पहले घर से निकले, जिन्होंने बाइक स्टार्ट की और मकान के पास आकर खड़े हो गए। कुछ ही देर बाद दो युवक मकान में से भागते हुए आए और बाइकों पर बैठ गए। जिसके बाद हत्यारे फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे आरोपियों ने ही घटना को अंजाम दिया है। उनकी पहचान की जा रही है।

मोनिका ने अपने बचाव में किया विरोध

मोनिका ने अपने बचाव में किया विरोध

घर के हालात और मोनिका के शव को देख पुलिस को अंदेशा है कि बचाव के लिए मोनिका ने हत्यारों का विरोध किया था। इसी वजह से घर में सामान भी फैला पड़ा मिला है। हत्यारों ने पहले सुखवीर को काबू कर उसके हाथ पैर बांधे होंगे, उसके बाद मोनिका को बांधा है। मोनिका की हत्या सिर में चोट लगने से हुई है। माना जा रहा है कि प्रतिशोध के दौरान हत्यारों ने मोनिका का सिर दीवार में देकर मारा होगा और फिर उसकी गर्दन तोड़ी होगी। तो वहीं, पुलिस के मुताबिक, सुखवीर के सिर में पिस्टल से गोली मारी गई है। उनके घर में 9 एमएम गोली का खोल मिला है। पुलिस ने जिसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, दोनों के फोन भी ले गए

सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, दोनों के फोन भी ले गए

पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाले हत्यारे पेशेवर माने जा रहे हैं। सुखवीर ने अपने मकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया हुआ था। हत्यारों ने घर में पहुंचने पर सबसे पहले गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। उसके बाद वह घर में घुसे हैं। बताया जाता है कि सुखवीर ने सीसीटीवी को अपने मोबाइल से कनेक्ट किया हुआ था। लगता है कि बदमाशों को इस बात की जानकारी थी। तभी वह पति-पत्नी का मोबाइल व लैपटॉप भी अपने साथ ले गए हैं। ताकि किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं बच सके।

सर्जिकल टेप को भी अहम सुराग मान रही पुलिस

सर्जिकल टेप को भी अहम सुराग मान रही पुलिस

खबर के मुताबिक, बदमाशों ने सुखबीर और मोनिका के हाथ-पैर व मुंह बांधने के लिए चौड़ी सर्जिकल टेप का इस्तेमाल किया। ऐसे टेप अधिकतर डाक्टरों द्वारा पट्टी पर लगाया जाता है। इसके अलावा भवन निर्माण के रंग-रोगन जैसे कार्यों में भी ऐसे टेप का इस्तेमाल होता है। हमलावर यह टेप अपने साथ ही लाए थे। पुलिस ऐसे लोगों की भी सूची खंगाल रही है, जिन्होंने सुखबीर के मकान निर्माण में काम किया।

ये भी पढ़ें:- फरीदाबाद: घर में घुसकर चार बदमाशों ने की पति-पत्नी की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिसये भी पढ़ें:- फरीदाबाद: घर में घुसकर चार बदमाशों ने की पति-पत्नी की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Comments
English summary
monika and Sukhbir Murder Case: Crooks seen in CCTV footage, carried out the incident for 41 minutes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X