फरीदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

101 रुपए का शगुन लेकर IAS अफसर ने मनीषा संग लिए सात फेरे, बारात में शामिल हुए 11 लोग

101 रुपए का शगुन लेकर IAS अफसर ने मनीषा संग लिए सात फेरे, बारात में शामिल हुए 11 लोग

Google Oneindia News

फरीदाबाद, जून 25: अपना रुतबा दिखाने के लिए लोग शादी-ब्याहों में लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं। लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद निवासी आईएएस अफर प्रशांत नागर ने अपने पिता को दिया गया वादा निभाते हुए दहेज रहित विवाह किया। आईएएस अधिकारी ने बिना दहेज लिए मात्र 101 रुपए में शादी करके समाज में एक मिसाल कायम की है।

2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं प्रशांत नागर

2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं प्रशांत नागर

प्रशांत नागर 2019 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाहबाद गांव निवासी रणजीत सिंह के बेटे है। प्रशांत नागर फिलहाल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं। उनका विवाह 20 जून को दिल्ली के बुराड़ी में रहने वाले रमेश कुमार की बेटी डॉ. मनीषा से हुआ। इस विवाह में न तो दिखावा हुआ और न ही बरातियों का मेला लगा।

11 लोग ही शामिल हुए बारात में

11 लोग ही शामिल हुए बारात में

विवाह सादगीपूर्वक संपन्न हुआ और बारात में मात्र 11 लोग ही शामिल हुए। दिल्ली सहित फरीदाबाद में इस बिना दहेज के विवाह को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। प्रशांत नागर ने बताया कि मेरी बहन की शादी भी पिता जी ने बिना दहेज शगुन के मात्र 101 रु देकर की थी। तभी से पिता जी ने संकल्प लिया था के बेटों की शादी में दहेज नही लेंगे। पिता जी को दिए हुए संकल्प को निभाते हुए मैंने भी शुरू से ही बिना दहेज की शादी करने का फैसला कर लिया था।

दहेज के खिलाफ है वो

दहेज के खिलाफ है वो

प्रशांत के पिता ने बताया कि शादी-ब्याह में जो लोग अपनी हैसियत दिखाने के लिए व्यर्थ में रुपए खर्च करते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। बल्कि इन रुपयों से वह जरूरतमंद लड़कियों का विवाह करा पुण्य के भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही दहेज के खिलाफ रहे हैं। इसलिए उनके बेटे प्रशांत ने बिना दहेज के शादी करने का संकल्प लिया था। जिसे उसने पूरा भी किया।

ये भी पढ़ें:- वैक्सीन भरे बिना नर्स ने युवक को लगा दिया इंजेक्शन, वीडियो वायरल होने के बाद छपरा प्रशासन ने मांगा जवाबये भी पढ़ें:- वैक्सीन भरे बिना नर्स ने युवक को लगा दिया इंजेक्शन, वीडियो वायरल होने के बाद छपरा प्रशासन ने मांगा जवाब

Comments
English summary
IAS officer got married with Manisha without taking dowry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X