फरीदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुबई में छिपा मिला ​5 लाख का इनामी गैंगस्टर कौशल, हरियाणा कांग्रेस नेता की हत्या समेत दर्जनों केस

Google Oneindia News

फरीदाबाद। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड में मुख्य आरोपी गैंगस्टर कौशल दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। कौशल वहां 'नरेश यादव' बन कर रह रहा था। वह एक महीने के टूरिस्ट वीजा पर दुबई में दाखिल हुआ था, तब से वहीं छिपकर रहने लगा। पुलिस से बचने के लिए वह ज्यादातर समय रूम में ही रहता था। उसके साथी उसके लिए सभी जरूरी चीजें अंदर ही पहुंचा देते थे। दुबई पुलिस ने उसे हरियाणा और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत धर दबोचा। हरियाणा पुलिस ने उस पर 5 लाख का इनाम रखा हुआ था।

दुबई में छिपा मिला ​5 लाख का इनामी गैंगस्टर

दुबई में छिपा मिला ​5 लाख का इनामी गैंगस्टर

विकास हत्याकांड में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) में शामिल पलवल के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि अब कौशल को अगले 3-4 दिन में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत वापस हिंदुस्तान लाया जाएगा।'
कौशल को दुबई में तब पकड़ा गया, जब उसे फ्लैट देने वाले दंपति को विदेशी अधिनियम के तहत अरेस्ट कर लिया गया। उन्होंने बगैर स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचित किए वीजा खत्म हो चुके शख्स को फ्लैट दिया था। यह शख्स कौशल ही था। जबकि, वह दंपति भी हरियाणा का ही रहने वाला है, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी कार्रवाई नहीं की गई है।

बिजारनिया ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया

बिजारनिया ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया

बता दें कि, गुड़गांव में बतौर डीसीपी रहने के दौरान 2019 की शुरुआत से ही आईपीएस नरेंद्र बिजारनिया कौशल के पीछे लगे थे। फरवरी 2019 में ही उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों से मिलकर पैरवी के बाद कौशल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करा दिया था। जिसके बाद अब सफलता हाथ लगी है।

जयपुर में फर्जी पासपोर्ट बनवाया और फिर भाग गया

जयपुर में फर्जी पासपोर्ट बनवाया और फिर भाग गया

पड़ताल में सामने आया है कि विकास चौधरी की हत्या के केस में नाम आने पर उसने विदेश भागने की प्लानिंग की। इसके लिए कौशल ने जयपुर से फर्जी पासपोर्ट बनवाया। नए पासपोर्ट में उसने अपना नाम नरेश यादव रखा। इसी पासपोर्ट से वह दुबई पहुंच गया।

थाईलैंड में खींचे गए फोटो वायरल करता था

थाईलैंड में खींचे गए फोटो वायरल करता था

वहां रहकर वह थाईलैंड में खींचे गए अपने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करता था, ताकि पुलिस को उसके दुबई में होने की भनक ना लगे। दुबई में वह नरेश यादव बनकर ही रह रहा था। वह इंटरनेशनल सिटीजनशिप के लिए भी प्रयास कर रहा था।

दुबई में दुकान चला रहे अन्य भारतीय को बनाया मोहरा

दुबई में दुकान चला रहे अन्य भारतीय को बनाया मोहरा

दुबई में कौशल ने लंबे से रह रहे एक अन्य भारतीय शख्स से संपर्क किया। वह शख्स वहां दुकान चलाता है। कौशल ने उससे दोस्ती कर ली। जिसके चलते उस शख्स ने कौशल के दुबई में रुकने का बंदोबस्त किया। कौशल वहां एक अपार्टमेंट में किराये पर रह रहा था। वहां वह न केवल जिम जाता था, बल्कि शहर में घूमता-फिरता भी था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी पहचान पत्र के साथ हिंदुस्तान में घुसा अफगानी आतंकी, गुजरात ATS ने जारी किया स्केचयह भी पढ़ें: पाकिस्तानी पहचान पत्र के साथ हिंदुस्तान में घुसा अफगानी आतंकी, गुजरात ATS ने जारी किया स्केच

 वॉट्सएप के जरिए गुर्गों को निर्देश देता था।

वॉट्सएप के जरिए गुर्गों को निर्देश देता था।

नरेंद्र बिजारनिया के मुताबिक, कौशल दुबई से ही ऑडियो रिकॉर्डिंग कर गुरुग्राम एवं फरीदाबाद में कारोबारियों को भेजकर रंगदारी भी मांगता था। वॉट्सएप और इंटरनेट कॉलिंग के जरिए अपने गुर्गों को निर्देश देता था।

एसटीएफ दुबई गई, लेकिन वह छिप गया था

एसटीएफ दुबई गई, लेकिन वह छिप गया था

गुरुग्राम पुलिस व एसटीएफ ने कुछ महीने पहले दुबई में गई भी थीं, मगर वह उनके हत्थे नहीं चढ़ पाया। उल्टे उसे ही पुलिस की भनक लग गई थी। जिसके बाद वह सतर्क हो गया। यहां तक कि उसने अपार्टमेंट से निकलना और जिम जाना भी बंद कर दिया था। जबकि, उसकी तलाश में हरियाणा पुलिस पहले भी कई बार दुबई जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें: शादी रचाने कराची से गुजरात आया दूल्हा, कहा- वहां के ढेर सारे हिंदू हिंदुस्तान में बसना चाहते हैंयह भी पढ़ें: शादी रचाने कराची से गुजरात आया दूल्हा, कहा- वहां के ढेर सारे हिंदू हिंदुस्तान में बसना चाहते हैं

27 जून को हुई थी कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या

27 जून को हुई थी कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या

27 जून को कांग्रेस नेता विकास चौधरी की फरीदाबाद के सेक्टर-9 मार्केट में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज हुई। जिसमें कहा गया कि गैंगस्टर कौशल ने ही अपने गुर्गों से हत्या करवाई। राजनीतिक हत्या होने के कारण सरकार और पुलिस की इस मामले में काफी किरकिरी हुई थी। जबकि, गुरुग्राम में कई हत्याओं में शामिल कौशल करीब 2 साल पहले ही फर्जी पासपोर्ट बनवाकर देश छोड़ गया था।

Recommended Video

फरीदाबाद : यमुना में जलस्तर बढ़ने गहराया बाढ़ का संकट

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में महिला ने इंजीनियर पति पर दर्ज कराई FIR, कहा- सोने के गहने नहीं पहनने देतायह भी पढ़ें: अहमदाबाद में महिला ने इंजीनियर पति पर दर्ज कराई FIR, कहा- सोने के गहने नहीं पहनने देता

Comments
English summary
Haryana's infamous gangster Kaushal nabbed in Dubai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X