फैजाबाद / अयोध्या न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मस्जिद निर्माण के लिए भी बनेगा ट्रस्ट, 24 को सुन्नी वक्फ बोर्ड कर सकता है ऐलान

Google Oneindia News

लखनऊ। राम जन्म भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण और मस्जिद निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद बकायदा इसके लिए ट्रस्ट का गठन किया गया है। वहीं, दूसरी और कोर्ट ने अपने फैसले में मुस्लिम पक्ष को भी अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने को कहा है जिसपर मस्जिद का निर्माण किया जाएगा। अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तर्ज पर मस्जिद ट्रस्ट का भी गठन हो रहा है जो अयोध्या में मस्जिद का निर्माण कराएगा।

Recommended Video

Ram Mandir की तर्ज पर Babri Masjid निर्माण के लिए भी बनेगा Trust | वनइंडिया हिंदी
इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन होगा नाम

इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन होगा नाम

सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से मस्जिद ट्रस्ट का ऐलान किया गया है जिसका नाम इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन होगा। यही ट्रस्ट अयोध्या में मस्जिद निर्माण और संचालन की औपचारिकताएं पूरी करेगा। हालांकि 24 फरवरी को होने वाली सुन्नी वक्फ बोर्ड की बैठक में ट्रस्ट और इसके सदस्यों के नामों का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। इस ट्रस्ट में मस्जिद मामले में मध्यस्थता करने वाले लोगों के अलावा सुन्नी वक्फ बोर्ड के लोग सदस्य शामिल होंगे।

सात सदस्य होंगे ट्रस्ट में

सात सदस्य होंगे ट्रस्ट में

जानकारी के मुताबिक, इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन नाम के ट्रस्ट में कुल सात सदस्य होंगे और सुन्नी वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष ही इस ट्रस्ट का पदेन अध्यक्ष होगा। अभी सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूखी हैं। इस ट्रस्ट का काम कोर्ट के आदेश पर मिली 5 एकड़ जमीन पर अस्पताल, विद्यालय, इस्लामिक कल्चरल एक्टिविटीज को बढ़ाने वाले इंस्टिट्यूट, लाइब्रेरी, पब्लिक यूटिलिटी इनफ्रास्ट्रक्चर बनाने से लेकर दूसरी तरह की सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

ट्रस्ट को लेकर न हो राजनीति

ट्रस्ट को लेकर न हो राजनीति

इससे पहले इकबाल अंसारी ने कहा कि मस्जिद के लिए ट्रस्ट की कोई भी आवश्यकता नहीं है। हमारी यह चाहत है कि इसमें कोई राजनीति न करे। सुप्रीम कोर्ट ने जो जमीन दी है पांच एकड़ मस्जिद बनाने के लिए वो अयोध्या में दी जाए। इसके लिए सहयोग करें और हाथ बटाएं। अयोध्या में अगर जमीन मिलती है तो हम उस जमीन पर धर्मशाला, अस्पताल और स्कूल बनाएंगे। इससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालु, हिंदू और मुस्लिम दोनों को इसका लाभ मिलेगा। किसी तरीके के ट्रस्ट की अब कोई आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़ें:- 'मस्जिद के लिए ट्रस्ट' शरद पवार के बयान पर क्या बोले इकबाल अंसारी?ये भी पढ़ें:- 'मस्जिद के लिए ट्रस्ट' शरद पवार के बयान पर क्या बोले इकबाल अंसारी?

Comments
English summary
Trust will also be built for mosque construction in ayodhya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X