फैजाबाद / अयोध्या न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अयोध्या: मुस्लिम शख्स ने लगाया 'जय श्रीराम' का नारा, मस्जिद में मांगनी पड़ी माफी

Google Oneindia News

अयोध्या। अयोध्या में 'जय श्री राम' का नारा लगाने पर एक मुसलमान शख्स को काफिर करार दे दिया गया। कहा गया कि शख्स ने कुरान की शिक्षाओं का अनादर किया है। मंदिर में जाकर हवन पूजन किया है। बुत परस्ती का काम किया है। ऐसे में उसको मुसलमान कहलाने का हक नहीं है। मजबूर होकर मस्जिद पहुंच उसने माफी मांग ली। हालांकि, उसे अभी भी खतरे का अहसास है।

muslim man force for apology in mosque after says jai sri ram in ayodhya

क्या है पूरा मामला?

1 सितंबर को रामनगरी के छावनी में राम मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने के लिए परमहंस दास की ओर से यज्ञ हवन और पूजन अर्चन किया गया था। इस धार्मिक अनुष्ठान में हिंदू संत साधु के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी शिरकत की थी। मुस्लिम समुदाय की महिलाओं और पुरुषों ने राम मंदिर निर्माण की तरफदारी करते हुए जय श्री राम का नारा लगाया था। इसी जत्थे में शहर क्षेत्र के जब्ती वजीरगंज निवासी हाफिज सईद भी शामिल थे। कार्यक्रम की फोटो और वीडियो सार्वजनिक होने के बाद लोगों को मामले की जानकारी हुई। जानकारी के बाद वजीरगंज निवासी मोहम्मद हाजी सईद को उलाहना और ताना मिलने लगा। धर्म के ठेकेदारों की ओर से उसको मुसलमान धर्म से पारित कर दिया गया और काफिर करार दे दिया गया।

मस्जिद में मांगी माफी

आसपास गली मोहल्ले के लोग और मिलने जुलने वाले उसे काफिर कह कर बुलाने लगे और कहने लगे कि यह तो अब हिंदू हो गया है। समाज के लोगों में हाजी सईद के खिलाफ तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जाने लगी। कहा गया कि इसने कुरान की शिक्षाओं का अनादर किया है। मंदिर में जाकर हवन पूजन किया है। बुत परस्ती का काम किया है। ऐसे में उसको मुसलमान कहलाने का हक नहीं है। हाल ये हुआ कि हाजी सईद का जीना मुहाल हो गया। मजबूर होकर मस्जिद पहुंच उसने माफी मांग ली।

अंजाम भुगतने की मिल रही धमकी

वजीरगंज निवासी हाजी सईद का कहना है कि जय श्री राम का नारा लगाने के कारण उसको धर्म से खारिज कर दिया गया। लोग उसे काफिर कहने लगे और हिंदू बताने लगे, जबकि उनका अल्लाह ही उनका खुदा है। उसने आदाब और आदर के चलते श्री राम का नारा लगाया था। न तो मंदिर में बुत परस्ती की ओर न ही हवन पूजन किया। सईद का कहना है कि वह नमाज के लिए मस्जिद गए थे। इसी दौरान उन्होंने स्वेच्छा से अल्लाह से माफी मांग ली। हालांकि, वह अभी भी अपने ऊपर खतरे से इंकार नहीं करते। सईद का कहना है कि कुछ लोग उनको धमका रहे हैं और अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।

परमहंस दास ने क्या कहा?

तपस्वी छावनी में राम मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने के लिए हवन पूजन और अनुष्ठान कराने वाले परमहंस दास का कहना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का नारा लगाने वाले राष्ट्रवादी मुसलमान को काफिर करार दिया जा रहा है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। प्रभु श्री राम ने पूरे समाज को मर्यादा का संदेश दिया। वह किसी धर्म विशेष से बंधे नहीं है। परमहंस ने मांग रखी है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

अयोध्‍या फैसला: शिया वक्फ ने कहा- हमें दे दी जाए 5 एकड़ जमीन, बनवाएंगे अस्‍पतालअयोध्‍या फैसला: शिया वक्फ ने कहा- हमें दे दी जाए 5 एकड़ जमीन, बनवाएंगे अस्‍पताल

Comments
English summary
muslim man force for apology in mosque after says jai sri ram in ayodhya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X