फैजाबाद / अयोध्या न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भगवान श्रीराम की सबसे ऊंची प्रतिमा के लिए जमीन की तलाश पूरी, यहां लगेगी मूर्ति

Google Oneindia News

अयोध्‍या। भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के लिए भूमि की तलाश अब पूरी हो गई है। अयोध्या के मांझा बरहटा में ही श्रीराम की भव्य प्रतिमा लगेगी। 23 जनवरी, 2020 को मांझा बरहटा में करीब 80 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जिलाधिकारी कार्यालय से जारी कर दी गई थी। इस अधिसूचना के संदर्भ में मांगी गई आपत्तियों के निस्तारण की कार्यवाही भू-अभिलेख अधिकारी कार्यालय में शुरू हो गई है।

Lord Shri Ram highest statue to be installed at Manja Barhata in Ayodhya

लॉकडाउन की वजह से आपत्तियां निस्तारित नहीं की जा सकी थीं

सहायक अभिलेख अधिकारी (एआरओ) भान सिंह के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण आई आपत्तियां निस्तारित नहीं की जा सकी थीं। उन्होंने बताया कि अब निस्तारण शुरू कर दिया गया है और कुछ मामलों का निस्तारण हो भी चुका है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सैकड़ों की संख्या में आपत्तियां आई हैं, जिनमें अभिलेखीय साक्ष्य के आधार पर निस्तारण हो रहा है। इसी संदर्भ में सबसे पहले मीरापुर द्वाबा क्षेत्र में जून 2019 में भी करीब 37 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हुई थी और आपत्तियां भी दाखिल हुई। इस बीच इस क्षेत्र के 65 काश्तकारों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका प्रस्तुत कर दी।

मांझा बरहटा में लगेगी श्रीराम की प्रतिमा

हाईकोर्ट ने इस याचिका की सुनवाई करते हुए 'दि राइट टू फेयर कम्पनशेसन एंड ट्रांसपरेंसी इन लैंड एक्यूजीशन, रिहैबलिटेशन एंड रिसेटिलमेंट एक्ट 2013' के अनुपालन का आदेश दिया था। यही आदेश मांझा बरहटा के काश्तकारों के संदर्भ में कोर्ट ने 28 जनवरी 2020 में भी दिया था। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि फिलहाल अभी मामला मांझा बरहटा का ही है और करीब-करीब स्थान भी फाइनल है। उन्होंने बताया, इस क्षेत्र में करीब 80 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की कार्यवाही प्रस्तावित है। आपसी बातचीत से भू-अर्जन के लिए प्रदेश सरकार की ओर से एक सौ करोड़ का धनावंटन भी किया जा चुका है जो कि भूमि अध्याप्ति अधिकारी (एसएलओ) के खाते में हस्तान्तरित कर दिया गया है।

महान शिल्पकार राम वी सुतार बनाएंगे श्रीराम की मूर्ति

बता दें, भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति को कोई और नहीं बल्कि महान शिल्पकार राम वी सुतार बनाएंगे। श्रीराम की प्रतिमा 251 मीटर ऊंची होगी। राम सुतार ने ही लौह पुरुष सरदार पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति को बनाया है। दिलचस्प बात ये है कि राम वी सुतार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। वो अब 251 मीटर ऊंची भगवान श्रीराम की सबसे बड़ी मूर्ति को बनाएंगे। इस सिलसिले में राम सुतार और उनके बेटे अनिल सुतार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं।

रामजन्मभूमि परिसर में कुबेर टीले पर हुआ रुद्राभिषेक, भूमि पूजन के लिए PM नरेंद्र मोदी को दिया न्यौतारामजन्मभूमि परिसर में कुबेर टीले पर हुआ रुद्राभिषेक, भूमि पूजन के लिए PM नरेंद्र मोदी को दिया न्यौता

Comments
English summary
Lord Shri Ram highest statue to be installed at Manja Barhata in Ayodhya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X