फैजाबाद / अयोध्या न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नेपाल के PM ओली के बयान पर भड़के इकबाल अंसारी, कहा- 'हनुमानजी का गदा चला तो...'

Google Oneindia News

अयोध्या। विवादित नक्शे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने अब भगवान राम और उनकी जन्मभूमि अयोध्या पर एक बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, नेपाल के पीएम केपी ओली ने कहा है कि भारत की अयोध्या नकली है और असली अयोध्या नेपाल में है। साथ ही भगवान राम को नेपाली कहा है। ओली के इस बयान पर बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

'हनुमानजी का गदा चला तो...'

'हनुमानजी का गदा चला तो...'

बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि राम के सेवक हनुमान जी को गुस्सा आया तो नेपाल नक्शे से नेस्तोनाबूत हो जाएगा, क्योंकि अयोध्या में भगवान राम के साथ हनुमान जी भी विराजमान है। इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या का सम्मान सारी दुनिया के लोग करते हैं, जो आज से नहीं बल्कि पुरातन सभ्यता से चला रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है और यहां पर सभी धर्म व जाति के देवी देवता विराजमान है। अयोध्या का जो महत्व है वह नेपाल के प्रधानमंत्री नहीं जानते।

धर्म के बारे में नहीं है जानकारी

धर्म के बारे में नहीं है जानकारी

उन्होंने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री ओली को धर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है। नेपाल में हिंदू विरोधी कार्य किया जाता है। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री अयोध्या के बारे में नहीं जानते न ही वह अयोध्या कभी घूमे हैं। अगर कभी अयोध्या आए होते तो उन्हें यह जरूर मालूम होता कि यहां पर देवताओं का वास है। अयोध्या को गलत कहने का अंजाम बहुत बुरा होगा। इसलिए वहां के प्रधानमंत्री पहले धर्म के बारे में जाने, क्‍योंकि अयोध्या राम की नगरी है। जहां हनुमान जी भी विराजमान है और अगर हनुमान जी को गुस्सा आ गया तो नेपाल तबाह हो जाएगा और पता भी नहीं लगेगा कि यह देश कहा चला गया।

Recommended Video

Nepal के PM के बयान पर अयोध्या में विरोध, साधु-संतों ने कहा- माफी मांगो | वनइंडिया हिंदी
अयोध्या पर जताया दावा

अयोध्या पर जताया दावा

दरअसल, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली एक तरफ जहां अपनी कुर्सी बचाने के लिए लगातार तिकड़म कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वह भारत के खिलाफ भी खूब बयानबाजी कर रहे हैं। चीन की शह पर चल रहे केपी ओली जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए कभी नए नक्शे में भारतीय क्षेत्र को अपना बता रहे हैं तो कभी नेपाल में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए भारत से आ रहे लोगों को कसूरवार ठहरा रहे हैं। वहीं, अब नेपाल के पीएम ओली ने भगवान राम और उनकी जन्मभूमि पर अपना दावा जताया है। उन्होंने कहा है कि भारत की अयोध्या नकली है और असली अयोध्या नेपाल में है। साथ ही भगवान राम को नेपाली कहा है।

ये भी पढ़ें:- शशिकांत की पत्नी का ऑडियो हुआ वायरल, बोली- 'भाभी गेट पर 3 आदमी मरे पड़े हैं, सब पुलिस वाले हैं'ये भी पढ़ें:- शशिकांत की पत्नी का ऑडियो हुआ वायरल, बोली- 'भाभी गेट पर 3 आदमी मरे पड़े हैं, सब पुलिस वाले हैं'

Comments
English summary
Iqbal Ansari attack Nepal PM KP Sharma Oli controversial statement on lord shri ram
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X