फैजाबाद / अयोध्या न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अयोध्या में चोर ने अष्टधातु की मूर्ति चुराई और 5वें दिन खुद आ गया लौटाने, बोला- रामजी सोने नहीं दे रहे

Google Oneindia News

Uttar pradesh news in Hindi , अयोध्या। उत्तर प्रदेश में रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र में एक सैकड़ों साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई थी। यह मूर्ति भगवान राम की थी। जिस मंदिर से ये मूर्ति चुराई गई, उसके महंत ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। मगर, पुलिस जब तक चोर तक पहुंच पाती, उससे पहले ही एक व्यक्ति मूर्ति के साथ महंत राजबहादुर शरण के पास हाजिर हो गया। उसने कहा कि ये मूर्ति मैंने चुराई। जब से इन्हें (भगवान राम) घर ले गया हूं, सो नहीं पा रहा हूं, बदन अकड़ने लगा है।'

भगवान राम की अष्टधातु की प्रतिमा को चोर खुद लौटाने आया

भगवान राम की अष्टधातु की प्रतिमा को चोर खुद लौटाने आया

बता दें कि, रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र के नजरबाग मोहल्ले में स्थित माधुरी कुंज के मंदिर से पांच दिन पहले भगवान राम की मूर्ति चोरी हुई थी। यह मूर्ति 140 साल से यहां थी। मगर, बीते सोमवार की दोपहर मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर यह चुरा ली गई। अब शुक्रवार की दोपहर चोर खुद ही मूर्ति लौटाने मंदिर आ गया। मूर्ति वापस मिलने पर महंत राजबहादुर शरण ने कहा कि ये भगवान की दिव्य शक्ति का चमत्कार है। ऐसा कम ही होता है जब इतनी कीमती वस्तु कोई चोर लौटाए।

<em>यह भी पढ़ें: सूरत अग्निकांड में बच्चों की जान बचाने वाला युवक वेंटिलेटर पर, अस्पताल में जूझ रहा मौत से</em>यह भी पढ़ें: सूरत अग्निकांड में बच्चों की जान बचाने वाला युवक वेंटिलेटर पर, अस्पताल में जूझ रहा मौत से

1898 में बने मंदिर में स्थापित थी 9 इंच की ये प्रतिमा

1898 में बने मंदिर में स्थापित थी 9 इंच की ये प्रतिमा

बकौल राजबहादुर शरण, 'भीष्मपुर स्टेट बख्शी का तालाब लखनऊ द्वारा यह मंदिर वर्ष 1898 में बना। उसी समय मंदिर के गर्भगृह में 3 जोड़ी मूर्तियां स्थापित की गईं। इनमें संगमरमर से बने बड़े युगल सरकार, अष्ट धातु से बने मधु सरकार और राजीव लोचन सरकार की छोटी मूर्तियां विराजमान थीं। मगर, सोमवार की शाम को भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर के पट खुले तो गर्भगृह में रखी मधु सरकार (राम जी) की 9 इंच की अष्टधातु से बनी एक मूर्ति वहां नहीं दिखी। वह चोरी हो गई।'

<em>यह भी पढ़ें: 3 साल की बच्ची को मुंह में दबाकर ले जाने लगा तेंदुआ, दादी ने पूंछ पकड़ ली तो छोड़ भागा</em>यह भी पढ़ें: 3 साल की बच्ची को मुंह में दबाकर ले जाने लगा तेंदुआ, दादी ने पूंछ पकड़ ली तो छोड़ भागा

डॉग स्क्वायड से खोजा जा रहा था, मगर अब चोर पुलिस की गिरफ्त में

डॉग स्क्वायड से खोजा जा रहा था, मगर अब चोर पुलिस की गिरफ्त में

महंत ने यह भी बताया कि बहरहाल चोर मूर्ति के साथ हिरासत में है। पुलिस तय करेगी कि उस पर क्या कार्रवाई करनी है। बता दें कि, सोमवार को पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद एसओजी व डॉग स्क्वायड ने गहन छानबीन की थी। थाना राम जन्मभूमि के एसओ राजेश कुमार गुप्ता ने कहा था कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। मगर, अब मामला सुलझ गया है।

<em>पढ़ें: सूरत से शिरडी जा रही थी 70 श्रद्धालुओं से भरी बस, सड़क से 150 फीट गहरी खाई में गिरने लगी, पेड़ ने बचाया</em>पढ़ें: सूरत से शिरडी जा रही थी 70 श्रद्धालुओं से भरी बस, सड़क से 150 फीट गहरी खाई में गिरने लगी, पेड़ ने बचाया

Comments
English summary
In ayodhya, A thief returned the Statue of Lord shri Ram
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X