फैजाबाद / अयोध्या न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अयोध्या: राम की पैड़ी में फैली दुर्गंध, लोगों ने देखा- बड़े पैमाने पर मर रही मछलियां

Google Oneindia News

अयोध्या। यूपी में अयोध्या की राम नगरी में सरयू तट पर स्थित राम की पैड़ी को हरिद्वार की हर की पैड़ी की तर्ज पर सृजित करने और पैड़ी की धारा को अविरल व निर्मल बनाने का कार्य जहां एक ओर तेजी से चल रहा है। वहीं दूसरी ओर मौसम की मार से राम की पैड़ी में लंबे समय से जल एकत्रित होने के कारण गंदगी से घिरे मछलियों को ऑक्सीजन के अभाव व भीषण गर्मी में पानी गर्म हो जाने के कारण जान गंवाना पड़ रहा है।

Fishes are dying in Ram ki pairi

राम की पैड़ी में अविरल धारा बहने के लिए पिछले तीन चार महीने से पंप हाउस बन रहा है जिसके कारण सरयू नदी का पानी राम की पैड़ी में नहीं आ पा रहा है और जो पानी है वह गंदा विषैला व अत्यधिक गरम हो रहा है जिसके कारण मछलियों की मौत हो जा रही है। राम की पैड़ी के आसपास के निवासी अपने घरों में ही दुर्गंध महसूस कर रहे थे और जब वे राम की पैड़ी के करीब पहुंचे तो देखा कि बड़ी संख्या में मृत हो चुकी मछलियां पैड़ी के जल में उतरा रही थीं जो जीवित बची थी वह अंतिम सांसें ले रही थी।

Fishes are dying in Ram ki pairi

मृत मछलियों की दुर्गंध से आसपास का वातावरण असहनीय हो रहा है। देखते ही देखते आसपास के लोगो की भीड़ एकत्र हो गई और सभी ने प्रशासन को सूचना दी, तो प्रशासन इस समय पैड़ी की सफाई करा रहा है। यह अलग बात है की राम की पैड़ी को सौंदर्य पूर्ण बनाया जाना ही चाहिए, किंतु उसमें मछलियों के जीवन का भी ख्याल रखा जाना चाहिए था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सिंचाई विभाग प्रायः ऐसी ही स्थितियां उत्पन्न कर देता है कि समय-समय पर पैड़ी की मछलियां काल के गाल में समा जाती है, साथ ही मांग किया कि ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

<strong>ये भी पढ़ें-आर्टिकल 15 के रिलीज से पहले ब्राह्मण समाज ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, लिखा खून से पत्र</strong>ये भी पढ़ें-आर्टिकल 15 के रिलीज से पहले ब्राह्मण समाज ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, लिखा खून से पत्र

Comments
English summary
Fishes are dying in Ram ki pairi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X