फैजाबाद / अयोध्या न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीएम योगी ने अयोध्या में हो रहे इंतजामों का लिया जायजा, कहा- 4 और 5 अगस्त को मिट्टी के दीए जलाएं

Google Oneindia News

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के लिए 5 अगस्त को भूमिपूजन और आधारशिला रखने के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। साकेत यूनिवर्सिटी में बने अस्थायी हैलीपैड को देखने भी मुख्यमंत्री गए। उन्होंने इसके बाद हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। सीएम के साथ अधिकारी राम की पौड़ी में इंतजामों का निरीक्षण करने पहुंचे।

Recommended Video

Ram Mandir Bhumi Pujan: Ayodhya में तैयारी पूरी, CM Yogi ने तैयारियों का लिया जायजा | वनइंडिया हिंदी
CM Yogi Adityanath took stock of arrangements in Ayodhya

इंतजामों पर सीएम ने कहा
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं और इस मामले में कहीं कोई कोताही नहीं की जा रही है। कोरोना काल के प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया जाएगा। जिनको इस कार्यक्रम में बुलाया गया है, सिर्फ वही आएंगे। सभी श्रद्धालुओं की तरफ से प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक घड़ी में हमलोग 4 और 5 अगस्त को मिट्टी के दिए जलाएं, मंदिरों को सजाकर पुजारी दीपोत्सव का आयोजन करें और अखंड रामायण पाठ कराएं। इस अवसर पर उन सबको याद करें जिन्होंने राम मंदिर के लिए जीवन का बलिदान दिया।

CM Yogi Adityanath took stock of arrangements in Ayodhya

सीएम ने दान देने की अपील की
मुख्यमंत्री ने मंदिर के समर्थकों से श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोष में दान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का काम आजादी के ठीक बाद सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार के साथ शुरू हो सकता था। सत्ता के लिए कांग्रेस ने ऐसा नहीं होने दिया। रामलला जहां विराजमान हैं वहां कांग्रेस शिलान्यास नहीं चाहती थी, वह विवाद सुलझाना नहीं चाहती थी। 9 नवंबर 2019 को उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने 500 साल से चले आ रहे इस मामले का पटाक्षेप किया और मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ।

CM Yogi Adityanath took stock of arrangements in Ayodhya

आरएसएस मुखिया समेत कई होंगे शामिल
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जेनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद नेता दिनेश चंद, हरिद्वार के अखाड़ा के महंतों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत, सुरेश भैय्या जी जोशी समेत अन्य लोगों को निमंत्रित किया गया है। अयोध्य विवाद केस के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी और पद्म श्री मोहम्मद शरीफ को भी भूमिपूजन और आधारशिला कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है।

CM Yogi Adityanath took stock of arrangements in Ayodhya

अयोध्या रेलवे जंक्शन का भी सौंदर्यीकरण
5 अगस्त को भूमिपूजन और आधारशिला कार्यक्रम की तैयारी के लिए अयोध्या जंक्शन को बनाया और संवारा जा रहा है। अयोध्या रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर राम-सीता की पेंटिंग बनाई गई है। इस बारे में रेलवे के अधिकारी ने कहा कि चार लोगों ने मिलकर इस पेंटिंग को बनाया है। लॉकडाउन की वजह से काम धीमा पड़ा था लेकिन जब यह बनकर तैयार होगा तो वह निश्चित तौर पर बहुत सुंदर दिखेगा।

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 135 संतों समेत पौने दो सौ लोगों को भेजा गया निमंत्रणराम मंदिर भूमि पूजन के लिए 135 संतों समेत पौने दो सौ लोगों को भेजा गया निमंत्रण

राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले पीली हुई अयोध्या
Comments
English summary
CM Yogi Adityanath took stock of arrangements in Ayodhya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X