फैजाबाद / अयोध्या न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भव्य 'दीपोत्सव' के लिए सजकर तैयार है राम की नगरी अयोध्या, देखें VIDEO

Google Oneindia News

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में आज (13 नवंबर) भव्य दीपोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए राम नगरी अयोध्या दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार हो गई। तो वहीं, अयोध्या की जनता भी इस भव्य आयोजन के लिए काफी उत्साहित है। बता दें कि दीपोत्सव के भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए देश भर के लोग आए हैं।

दीयों, चित्रों और रंगोली से सजाया घाटों को

दीयों, चित्रों और रंगोली से सजाया घाटों को

अयोध्या की जनता ने दीपोत्सव से पूर्व सरयू नदी के 28 घाटों को दीयों, चित्रों और रंगोली से सजाया है। तो वहीं, आज शाम को सरयू नदी के घाटों पर एक साथ पांच लाख 51 हजार से अधिक दीपक जलाए जाएंगे। दीयों के जलाए जाने के साथ ही नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड भी बनेगा। इस दौरान अद्भुत सरयू आरती का आयोजन भी होगा।

Recommended Video

Ayodhya Deepotsav की शुरुआत, भगवान श्रीराम की नगरी के देखें भव्‍य फोटो | वनइंडिया हिंदी
5.51 लाख दीयों को प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

5.51 लाख दीयों को प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

राम के राज्याभिषेक के लिए देश भर से कलाकर सरयू तट पर प्रस्तुति देने के लिए बेताब हैं। एक तरफ साढ़े 5 लाख दियों की प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है, वहीं पूरे अयोध्या को विभिन्न रंगों, रोशनियों से सराबोर कर दिया गया है।

ड्रोन की तस्वीरों और वीडियो आया सामने

ड्रोन की तस्वीरों और वीडियो आया सामने

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर ड्रोन की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। वीडियो में सरयू तट पर चल रही तैयारियों की भव्यता साफ दिखाई देती है। तो वहीं, योगी सरकार ने दीपोत्‍सव को खास बनाने के लिए गुजरात, महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्‍थान, उत्‍तराखण्‍ड, ब्रज और बुंदेलखण्‍ड के लोक कलाकारों के साथ ही स्‍थानीय कलाकारों को भी अयोध्‍या बुलाया है।

समूचे विश्व में सांस्कृति वैभव का संदेश देने जा रही है अयोध्या

समूचे विश्व में सांस्कृति वैभव का संदेश देने जा रही है अयोध्या

सरयू तट पर लाखों की संख्‍या में झिलमिलाते दीपों के बीच संस्‍कृतियों और लोक कलाओं की सतरंगी छटा सोलह श्रृंगार कर सजी अयोध्‍या को अदभुत और अलौकिक बनाएगी। दुनिया भर में आकर्षण और कौतूहल का केंद्र बनी अयोध्‍या में दीपोत्‍सव के जरिये योगी सरकार समूचे विश्‍व को भारत के सांस्‍कृतिक वैभव का संदेश भी देने जा रही है।

कलाकारों को विश्वस्तरीय मंच देगी योगी सरकार

कलाकारों को विश्वस्तरीय मंच देगी योगी सरकार

दीपोत्‍सव के जरिये योगी सरकार खास तौर से बुंदेलखण्‍ड के लोक कलाकारों को विश्‍वस्‍तरीय मंच देगी। राज्‍य सरकार के संस्‍कृति विभाग ने बुंदेलखण्‍ड की दीवारी टोली को विशेष तौर पर दीपोत्‍सव में शामिल किया है। दोहा, छंद, चौपाई की तान, ढोल की थाप और थाली की छन, छन की धुन पर मस्‍त बुंदेली जवानों की नृत्‍य करती टोली दीपोत्‍सव को अपने अनूठे अंदाज में खास बनाएगी।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या में भव्य 'दीपोत्सव' आज, 5.51 लाख दीपों की रोशनी से जगमग होगी रामनगरीये भी पढ़ें:- अयोध्या में भव्य 'दीपोत्सव' आज, 5.51 लाख दीपों की रोशनी से जगमग होगी रामनगरी

Comments
English summary
Ayodhya Ram ki Paidi ghat decorated with diyas for 'Deepotsav'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X