फैजाबाद / अयोध्या न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: कंटेनर में ठूंसकर ले जा रहे थे बंगाल, अयोध्या में हुई चेकिंग तो पुलिस को मरी मिलीं 45 गायें

Google Oneindia News

Uttar pradesh crime news in hindi, अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या से पुलिस ने चेकिंग के दौरान गौवंश से भरे कंटेनर (ट्रक) पकड़े। कंटेनर में गायें इस कदर भरी हुई थीं कि दम घुटने से वे तड़प-तड़पकर मर गईं। पुलिस ने कंटेनर खोलकर देखा तो 45 मृत गौवंश बरामद हुए, जबकि 2 गाय ही जीवित अवस्था में मिल सकीं। पुलिस ने मौके से चार पशु तस्करों को दबोच लिया। हालांकि, सरगना फरार हो गया।

यूपी से बंगाल ले जा रहे थे गायों को, भूसे की तरह ठूंसकर

यूपी से बंगाल ले जा रहे थे गायों को, भूसे की तरह ठूंसकर

एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया के मुताबिक, पूछताछ में तस्करों ने कुबूला है कि वे इन गायों को शाहजहांपुर से लादकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता जा रहे थे। मुखबिर सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हुई और उन तस्करों के कंटेनर चकमा देकर नहीं निकल पाए। अयोध्या की कोतवाली नगर पुलिस ने नवीन मंडी के पास दोनों कंटेनरों को रुकवाया। चेक किया तो सिपाही दंग रह गए, उन्होंने देखा कि गाएं कंटेनर में भूसे की तरह भरी हुई थीं।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

दोनों कंटेनर अयोध्या जनपद के ही निकले

दोनों कंटेनर अयोध्या जनपद के ही निकले

इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ, वह यह कि दोनों कंटेनर अयोध्या जनपद के ही निकले। जबकि, इनमें गायों को शाहजहांपुर से लादकर लाया गया था। पुलिस-120 बी की टीम अब दोनों कंटेनर के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, 4 गोवंश तस्करों से उनके सरगना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पढ़ें: दर्शन करने निकले परिवार पर टूटा कहर, टैंपों से सरिया उनके 2 बच्चों के सिर में घुसे, दर्दनाक मौतपढ़ें: दर्शन करने निकले परिवार पर टूटा कहर, टैंपों से सरिया उनके 2 बच्चों के सिर में घुसे, दर्दनाक मौत

योगी सरकार नहीं कस पा रही तस्करों पर लगाम

योगी सरकार नहीं कस पा रही तस्करों पर लगाम

कोतवाली नगर पुलिस ने बताया कि ये 2 कंटेनर चेकिंग के दौरान नवीन मंडी के पास हाईवे पर पकड़े गए। सिपाहियों ने सभी गौवंशो का पोस्टमार्टम कराते हुए सरयू के कछार में दफन करवाया है। रामनगरी अयोध्या में इतनी बड़ी संख्या में गायों की तस्करी पकड़ा जाना चर्चा का विषय बन गया है। तस्कर बड़ी संख्या में गायों को ले जा रहे थे, जिनमें से भी 45 ने दम तोड़ दिया था। इससे प्रदेश की योगी सरकार के गौवंशों का वध रोकने के प्रयासों को झटके के तौर पर देखा जा रहा है और गौ तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं।

पढ़ें: सास ने बहू को धमकाया- तू बच्चे पैदा करने आई है, कार-बंगला भी दिलवा तो ही बेटे के साथ रहने देंगेपढ़ें: सास ने बहू को धमकाया- तू बच्चे पैदा करने आई है, कार-बंगला भी दिलवा तो ही बेटे के साथ रहने देंगे

Comments
English summary
Ayodhya: four cow smuggler arrested, they imprison more than 45 cows in the trucks, UP Police seized Corpses
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X