इटावा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इटावा: आचार संहिता का उल्लंघन, सरकारी ऑफिसों में योगी-मोदी के पोस्टर

Google Oneindia News

Etawah news, इटावा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है। आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद इटावा जनपद में प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे जनपद में चौक-चौराहों पर लगे राजनैतिक दलों और राजनेताओं के लगे होर्डिंग और पोस्टर बैनर को उखाड़कर हटा दिया लेकिन वे अपने कार्यालयों से पोस्टर बैनर हटाना भूल गए और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बैठे। विकास भवन में बने सरकारी योजनाओं के कार्यालयों के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगे पोस्टर और बैनर नहीं हटाये गए और संबंधित अधिकारियों से जब इस मामले पर पूछा गया तो अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर अड़ गए।

Yogi PM Modi poster in govt offices

विकास भवन में बने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी देवेश कुमार शर्मा के कार्यालय में सरकारी योजनाओ के पोस्टर और बैनर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगे हुए पोस्टर, बैनर पाए गए। पूछने पर उन्होंने आचार संहिता की जानकारी न होने की बात कहकर जल्द ही पोस्टर, बैनर हटवाने का आश्वासन दिया। सहकारिता विभाग के कार्यालय में तैनात सहायक आयुक्त सुरेश कुमार के कार्यालय में भी मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पाई गयी। पूछने पर उन्होंने कहा कि चुनाव केन्द्र सरकार का है न कि प्रदेश सरकार का इसलिए मुख्यमंत्री की तस्वीर लगी हुई है।

Yogi PM Modi poster in govt offices

जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय में तैनात परियोजना निदेशक उमाकांत त्रिपाठी के कार्यालय में भी आचार संहिता का उल्लंघन देखने को मिला। उनके कार्यालय में भी योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की तस्वीरे लगी हुई पाई गयी। पूछने पर उन्होंने बदतमीजी करते हुए कैमरे को बंद करवा दिया। इस मामले पर मुख्य विकास अधिकारी राजागणपति आर ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। आप लोगों के द्वारा मामले की जानकारी हुई है। जल्द ही सभी अधिकारियो के कार्यालय से तस्वीरें और पोस्टर बैनर हटाकर आदर्श आचार संहिता का पालन किया जायेगा।

<strong>ये भी पढ़ें-होली पर चढ़ा राजनीति का रंग, कानपुर में मोदी मुखौटे की सबसे ज्यादा मांग</strong>ये भी पढ़ें-होली पर चढ़ा राजनीति का रंग, कानपुर में मोदी मुखौटे की सबसे ज्यादा मांग

Comments
English summary
Yogi PM Modi poster in govt offices
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X