इटावा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इटावा: जमीन-जायदाद में हिस्सा मांगा तो भाइयों ने दो बहनों को गोली मारकर हत्या कर दी

Google Oneindia News

uttar pradesh News, इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में पुलिस ने दो बहनों की हत्या मामले में दो सगे भाइयों को अरेस्ट किया है। बहनों की हत्या पचावली गांव में की गई थी। इन बहनों ने घर की खेती और नगदी में हिस्सा मांगा था। इससे बौखलाए भाइयों ने दोनों बहनों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

बहनों की हत्या भाइयों ने ही की

बहनों की हत्या भाइयों ने ही की

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने पुलिस की जांच को गुमराह करने के लिए जमीनी रंजिश का मामला बताकर पड़ोस में रह रहे परिवार के ही दो रिश्तेदारों के नाम केस में दर्ज करा दिए थे। इस पर पुलिस ने तेजी से जांच की और 24 घंटे के अंदर खुलासा हो गया कि ​बहनों की हत्या भाइयों ने ही की है। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने इस केस को सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच और स्थानीय थाना पुलिस को पच्चीस हजार रुपये का इनाम भी दिया है।

27 दिसंबर की रात गोली मारी

27 दिसंबर की रात गोली मारी

पुलिस के मुताबिक, इटावा में थाना फ्रेंड्स कोलोनी क्षेत्र के अंतर्गत पचावली गांव में बहनों की हत्या बीते 27 दिसंबर की रात गोली मारी की रात को की गई थी। इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी थी। परिजनों से पूछताछ में मृतक बहनों के सगे भाई प्रमोद और संजेश ने मामले को जमीनी रंजिश का बताकर पड़ोस में रह रहे दो रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया था। घटनास्थल पर दोनों भाइयो की गतिविधियों को देखते हुए पुलिस को दोनों भाइयों पर शक हुआ।

आये दिन लड़ाई—झगड़ा होता था

आये दिन लड़ाई—झगड़ा होता था

मृतक दोनों बहनों के शव के दाह-संस्कार के बाद शक के आधार पर दोनों भाइयो संजेश और प्रमोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब भाइयों ने कबूला कि दोनों बहनें सुनीता और लक्ष्मी घर की प्रापर्टी में हिस्सा, 30 बीघा जमीन और 30 लाख की नगदी मांग रही थीं। इसी बात को लेकर घर में आये दिन लड़ाई-झगड़ा हुआ करता था। जिसके बाद हम लोगों ने दोनों बहनों को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 27 दिसंबर की रात में सुनीता ऊपर वाले कमरे में सोई हुई थी, जहां जाकर प्रमोद सो गया। वहीं, नीचे वाले कमरे में लक्ष्मी सोई हुई थी, जिसके साथ संजेश सो गया। रात में एक बजे के बाद दोनों आरोपी भाईयों ने एक-दूसरे से फोन पर बात की और तय समय डेढ़ बजे एक साथ दोनों ने अपनी बहनों को गोली मार दी।

पड़ो​सी के रिश्तेदारों पर इल्जाम लगा दिया

पड़ो​सी के रिश्तेदारों पर इल्जाम लगा दिया

हत्या की सुबह पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए पड़ोस में रह रहे परिवार के लोगों पर इल्जाम लगा दिया गया। मगर, पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए दोनों भाइयों को ही पकड़ा। उनसे हत्या में इस्तेमाल किये गए 315 बोर के दो तमंचे व दो खाली कारतूस के खोखे बरामद किए गए। एसएसपी के मुताबिक, इन दोनों भाइयो की बातचीत और हाव-भाव से ही पुलिस को शक हो गया था। वे बच नहीं सके।

 यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा झारखंड का साइबर ठग, हैदराबाद के सबसे रईस शख्स को भी चाहता था ठगना यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा झारखंड का साइबर ठग, हैदराबाद के सबसे रईस शख्स को भी चाहता था ठगना

Comments
English summary
etawah: Police solved two women murder and arrested their brothers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X