इटावा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लॉकडाउन में जन्मी बेटी का चेहरा मोबाइल में देख ड्यूटी कर रहा सिपाही बोला- अब 3 मई के बाद ही बिटिया को गले लगाऊंगा

Google Oneindia News

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा के थाना कोतवाली में नौरंगाबाद चौकी पर तैनात एटा निवासी रमाकांत की 2 अप्रैल को बेटी हुई है, पहला बच्चा घर में होने वाला था। ऐसे में रमाकान्त को शायद घर पर होना चाहिए था। घर से फोन भी आया, लेकिन रमाकान्त का फर्ज खुशियों और घर की ज़िम्मेदारी के आड़े आ गया और अंत में रमाकान्त ने घर न जाकर लॉकडाउन में डयूटी देना बेहतर समझा। घर पर पिताजी और छोटे भाई ने जिम्मेदारी उठाई और 2 अप्रैल की रात में रमाकान्त एक बेहद ही प्यारी से बेटी की पिता बने।

up police constable doing his duty seeing newborn daughter photo on mobile in etawah

बिटिया को देख रमाकान्त की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

घरवालों ने तुरंत बिटिया के फोटो व्हॉट्सऐप के जरिए रमाकान्त को भेजे, जिन्हें देख कर रमाकान्त की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चौकी के बाहर ड्यूटी पर तैनात रमाकान्त बिटिया के फोटो के सहारे अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। आज जब प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही उस पर भी सिपाही रमाकान्त ने अफसोस नहीं किया और कहा कि अब 3 मई के बाद ही घर जाकर बिटिया को गले लगाऊंगा। तब तक रमाकान्त फोन पर ही घरवालों और अपनी बिटिया के हालचाल लेकर 3 मई के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

3 मई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 दिनों के लिए लॉकडाउन का आगे बढ़ा दिया है। देश में अब 3 मई तक के लिए लॉकडाउन जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देशवासियों ने परेशानी सहकर कोरोना वायरस के खतरे को काफी हद तक टाला है। पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट दी जाएंगी, लेकिन अगर कोरोना वायरस ने किसी भी क्षेत्र में कदम रखा तो दी गई छूट तुरंत वापस ले ली जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से सात बातों के लिए उनसे उनका सहयोग भी मांगा।

सीएम योगी ने कहा- यूपी में मजबूती के साथ लागू किया जाएगा लॉकडाउन, हम सब मिलकर कोरोना को करेंगे परास्तसीएम योगी ने कहा- यूपी में मजबूती के साथ लागू किया जाएगा लॉकडाउन, हम सब मिलकर कोरोना को करेंगे परास्त

Comments
English summary
up police constable doing his duty seeing newborn daughter photo on mobile in etawah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X