इटावा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सड़क पर पड़ा मिला जेवर और पैसों से भरा बैग, असली मालकिन तक पहुंचाकर वेद बने मिसाल

Google Oneindia News

इटावा। अक्सर जमीन-जायदाद, रुपए-पैसे के लेनदेन के वाद विवाद आपने खूब सुने होंगे लेकिन यूपी के इटावा में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां लाखों के जेवर, रुपये किसी अनजान व्यक्ति को राह चलते मिल गए और उस व्यक्ति ने इस धन को वापस करने के लिए मन बना लिया। इटावा के इकदिल क्षेत्र के निवासी वेद प्रकाश चौधरी ने ऐसा करके ईमानदारी की मिसाल दी है।

praises to the man who returned jewellery bag found on the road

दरअसल गोहद मप्र की रहने वाली एक महिला का पर्स इटावा से वापस ग्वालियर की तरफ जाते समय मोड़ के पास कहीं गिर गया था। महिला का पर्स मोबाइल और उसमें जेवर रखे हुए थे जोकि इटावा के इकदिल में रहने वाले व्यक्ति वेद प्रकाश को पड़ा मिला। जिसके बाद वेद प्रकाश ने अपने भाई अवधेश चतुर्वेदी जोकि भाजपा के भर्थना मण्डल के अध्यक्ष हैं उनको बताई और मन बनाया की यह पराई अमानत वापस उसी को देनी चाहिए। तब वेद प्रकाश सीधे एसएसपी संतोष कुमार के पास पहुंचे और अपनी पूरी बात जाकर बताई।

praises to the man who returned jewellery bag found on the road

एसएसपी ने तुरंत पर्स में रखा मोबाइल जिसमें न बेलेंस था न ऑन था। उस मोबाइल के मध्यम से सर्वलांस सिस्टम का इस्तेमात कर के उस महिला के परिजनों से सम्पर्क किया। जोकि मध्यप्रदेश के गोहद जिले के रहने वाली थी। उसको पुलिस ने जैसे ही इस बात की सूचना फोन पर दी कि उनका कोई सामान खो गया था वो पुलिस के पास है तो उनको इस बात का यकीन नहीं हुआ। जब पुलिस ने पूछा कि क्या-क्या समान था? उसकी पुष्टि होने के बाद उनको सिविल लाइन थाने पर बुलाकर उनका सामान वापस दिया गया।

एसएसपी ने बताया खोये हुए बैग में सोना, पायल, मंगलसूत्र, मोबाइल, कैश था एसएसपी इटावा ने ईमानदारी दिखाने वाले अवधेश को अपने ऑफिस में बुके देकर सम्मान किया व 15 अगस्त को इटावा में प्रशस्वी पत्र देकर सम्मानित भी करेंगे एसएसपी ने अपील की है ऐसे कोई भी समान मिलने पर जनता डायरेक्ट मिलकर उसको दे सकते है।

<strong>ये भी पढ़ें-बहन के प्रेम-संबंध का भाई ने किया विरोध तो दोस्त ने शराब पिलाकर ट्रैक पर फेंका, ट्रेन से कटकर गई जान</strong>ये भी पढ़ें-बहन के प्रेम-संबंध का भाई ने किया विरोध तो दोस्त ने शराब पिलाकर ट्रैक पर फेंका, ट्रेन से कटकर गई जान

Comments
English summary
praises to the man who returned jewellery bag found on the road
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X