इटावा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इटावा: धोती-कुर्ता और हवाई चप्पल पहने बुजुर्ग को सिपाही ने शताब्दी में चढ़ने से रोका

Google Oneindia News

इटावा। यूपी के इटावा में धोती कुर्ता और हवाई चप्पल पहने 72 साल के बुज़ुर्ग को शताब्दी में नहीं चढ़ने दिया गया। शताब्दी के C-2 में 72 नंबर सीट पर गाजियाबाद जाने के लिए कन्फर्म टिकट होने के बाद भी ट्रेन में ना चढ़ने देने से आहत बाबा रामअवध दास ने स्टेशन पर शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज करने के बाद रोडवेज बस से गाजियाबाद तक का सफर किया।

पहले सिपाही, फिर कोच अटेंडेंट ने ​ट्रेन में चढ़ने से रोका

पहले सिपाही, फिर कोच अटेंडेंट ने ​ट्रेन में चढ़ने से रोका

बाराबंकी के ग्राम मूसेपुर थुरतिया के बाबा रामअवध दास ने इटावा जंक्शन से गाजियाबाद के लिए गुरुवार का कानपुर से गाजियाबाद जाने वाली शताब्दी (12033) से ऑनलाइन टिकट बुक कराया था, जोकि C-2 बोगी में 72 नंबर पर कन्फर्म भी था। चार्ट में भी रामअवध का डिटेल थी। ट्रेन जब गुरुवार सुबह 7:40 पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आई तो बाबा रामअवध दास बोगी में चढ़ने लगे, उसी समय गेट पर मौजूद सिपाही ने उन्हें गेट पर चढ़ने से रोका, तभी कोच अटेंडेंट भी आ गए और धोती कुर्ता और पैरों में रबर की हवाई चप्पल पहने बाबा को चढ़ने से रोकने लगते हैं।

छूट गई ट्रेन, बस से गए बाबा

छूट गई ट्रेन, बस से गए बाबा

बाबा ने इस बीच अपना टिकट भी दिखाया, लेकिन तब तक 2 मिनट हो चुके थे और ट्रेन प्लेटफार्म छोड़ चुकी थी। इसके बाद हताश बाबा रामअवध दास ने स्टेशन मास्टर के पास जाकर कंप्लेंट बुक में अपनी शिकायत दर्ज कराई और उसके बाद बस से गाजियाबाद के लिए रवाना हुए।

स्टेशन मास्टर ने कुछ भी बोलने से किया इनकार

स्टेशन मास्टर ने कुछ भी बोलने से किया इनकार

वहीं, जब शुक्रवार की सुबह शताब्दी ट्रेन में जाकर टीटी से बात करनी चाही तो उन्होंने यह तो माना कि घटना C-2 बोगी की है, लेकिन गुरुवार को कौन टीटी था उसकी जानकारी नहीं है। वहीं, इस मामले में इटावा स्टेशन मास्टर ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें: पति को पीटते हुए एसपी के पास लेकर पहुंची महिला, रोते हुए बताई ये बातें ये भी पढ़ें: पति को पीटते हुए एसपी के पास लेकर पहुंची महिला, रोते हुए बताई ये बातें

Comments
English summary
old man not allowed to board shatabdi due to his clothes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X