इटावा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

4 किमी तक सड़क पर बिखरे मिले '100-100' के फटे नोट, लूटने को मची होड़

Google Oneindia News

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में करीब चार किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क पर नोट बिखरे होने की सूचना के बाद क्षेत्र में खलबली मची गई। लोगों में इसे लूटने की होड़ मच गई। वहीं, स्कूली बच्चों ने भी बैग भर लिए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नोटों के इस ढेर में नोटबंदी के बाद चलन में आये 50 के नए नोट के साथ 10, 20, 50 और 100 के पुराने नोटों की कतरन शामिल थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है मामला

क्या है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बसरेहर में इटावा-फर्रुखाबाद रोड पर राहिन गांव के पास करीब चार किलोमीटर के दायरे में सड़क पर नोटों की कतरन फैली दिखी। जिसे देऱ राहगीरों में इसे लूटने की होड़ मच गई। बता दें कि सड़क पर नोटों की कतनर मिलने की जानकारी कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को दी। नोटों के टुकड़े मिलने के बाद में बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां जुट गए। ग्रामीणों का दावा है रात तकरीबन तीन बजे ट्रक इटावा-फरुखाबाद हाईवे से गुजर रहा था। ग्राम राहिन के पास शीशम के पेड़ से उलझकर उसका त्रिपाल फट गया और नोटों की कतरन फैलती चली गई।

लूटने की मची होड़

लूटने की मची होड़

नोटों के टुकड़े मिलने के बाद बड़ी तादात में इलाकाई लोग सड़कों पर नोटों के टुकड़े इकट्ठा करने में जुटे दिखायी पड़े। लोगों का मानना है कि किसी गाड़ी से इन नोटों को लेकर ले जाया जा रहा था जो रास्ते में बिखर गए। यह मार्ग सैफई हवाई पट्टी होते हुए आगरा की ओर जाता है। अमूमन गैरकानूनी गतिविधियो को करने वाले इस रास्ते का इस्तेमाल करते है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोगों का ऐसा मानना है कि तड़के आसपास कोई ऐसा वाहन इन नोटों को लेकर के इस मार्ग से गुजरा है जो पेड़ों की जद में आने के बाद में उसका त्रिपाल फट गया और वाहन में भरे हुए नोट सड़क में फैल गए हालांकि थाना पुलिस भी कटे हुए नोटों के बारे में कोई सही और सटीक जानकारी फिलहाल नहीं दे पा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी गई है। थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि सड़क पर नोटों की कतरन फैलने के बारे में किसी ने सूचना नहीं दी। अब जानकारी हुई इसकी जांच कराएंगे।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: सूडा निदेशक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, इस हालत में मिला शवये भी पढ़ें:- लखनऊ: सूडा निदेशक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, इस हालत में मिला शव

Comments
English summary
note pieces found on highway in etawah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X