इटावा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: सीएमओ ने जिन फर्जी पैथोलॉजी लैब्स को कागज पर दिखाया सीलबंद, वो खुलेआम चल रहीं

Google Oneindia News

Recommended Video

VIDEO: सीएमओ की मिलीभगत से चल रहे फर्जी पैथोलॉजी लैब्स

इटावा। यूपी के इटावा में सीएमओ की मिलीभगत से फर्जी पैथोल़ॉजी लैब्स चल रही हैं। जिन पैथोलॉजी लैब्स को सीएमओ खुद सीलकर हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश कर चुके हैं वो अब भी खुलेआम चल रही हैं।। सीएमओ अपने द्वारा की हुई कार्रवाई में खुद फंसते नजर आ रहे हैं। एक अपीलकर्ता की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समूचे उत्तरप्रदेश में चल रही पैथोलॉजी लैब्स की जांचकर रिपोर्ट पेश करने के आदेश डीजी हेल्थ को दिए थे। इसके बाद डीजी हेल्थ ने पूरे प्रदेश में फर्जी पैथोलॉजी लैब्स पर कार्रवाई करने का आदेश प्रदेश के हर जिले के सीएमओ को जारी किया था।

रियलिटी चेक में पकड़ा गया मामला

रियलिटी चेक में पकड़ा गया मामला

डीजी हेल्थ के आदेश के बाद खानापूर्ति करते हुए इटावा सीएमओ ने जनपद में महज दस लैब्स को कागज में सील दिखाकर रिपोर्ट डीजी हेल्थ को सौप दी थी लेकिन इस बात की जानकारी जब मीडिया को इस बात की जानकारी हुई तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। मीडिया ने सीएमओ द्वारा सील की गयी फर्जी लैब्स की सूची किसी तरह हासिल कर उन लैब्स का रियलिटी चेक किया तो धरातल पर वह लैब्स धड़ल्ले से चलती हुई पाई गयी।

चल रहे फर्जी पैथोलॉजी लैब्स

चल रहे फर्जी पैथोलॉजी लैब्स

इटावा जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में फर्जी पैथोलॉजी लैब्स के जरिये मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार अधिकारी हर लैब से महीनाबंदी लेकर अपनी जेब गर्म करते हैं। मीडिया की टीम जब रियलिटी चेक करने पैथोलॉजी लैब्स पर गयी तो कई लैब्स के संचालक मीडिया की टीम देखकर भड़क गये और बदतमीजी पर उतारू हो गए। इटावा सीएमओ अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने डीजी हेल्थ यूपी और हाईकोर्ट के आदेश पर जनपद में संचालित दस फर्जी लैब्स को सील कर उनकी रिपोर्ट कोर्ट और शासन को भेज दी है। आगे भी फर्जी पैथोलॉजी लैब्स पर इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी।

डीजी हेल्थ ने मांगी थी रिपोर्ट

डीजी हेल्थ ने मांगी थी रिपोर्ट

हाईकोर्ट में फर्जी पैथोलॉजी लैब्स के खिलाफ अपील करने वाले अपीलकर्ता डॉ.विवेक चक्रवर्ती ने बताया कि यूपी में देश की जानी मानी कम्पनी मैनकाइंड कम्पनी जिसके द्वारा पूरे प्रदेश में पैथकाइंड के नाम से फर्जी तरीके से पैथोलॉजी लैब्स खोली गयी थी, उसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की थी न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजी हेल्थ यूपी को प्रदेश में चल इस तरह की फर्जी लैब्स के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी थी।

सीएमओ ने भेजी फर्जी रिपोर्ट

सीएमओ ने भेजी फर्जी रिपोर्ट

हाईकोर्ट के आदेश के बाद डीजी हेल्थ ने पूरे प्रदेश के हर जिले के सीएमओ को अपने-अपने जिलो में चल रही पैथोलीजी की जाँच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था जिसके बाद प्रदेश के हर जिले में चल रही फर्जी पैथोलॉजी लैब्स को केवल कागजों में सील कर रिपोर्ट शासन और न्यायालय में पेश कर दी गयी लेकिन हकीकत में कागजों में सील पैथोलॉजी लैब्स आज भी चल रही है और मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: खुद पढ़ नहीं पाई गांव की महिला, गाय-भैंसों से ही 75 लाख सालाना कमाकर पढ़े-लिखों की प्रेरणा बनीयह भी पढ़ें: खुद पढ़ नहीं पाई गांव की महिला, गाय-भैंसों से ही 75 लाख सालाना कमाकर पढ़े-लिखों की प्रेरणा बनी

Comments
English summary
Fake pathology labs in etawah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X