इटावा: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में महिला डॉक्टर ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
इटावा। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में जूनियर डॉक्टर ने सोमवार की रात अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला डॉक्टर गाजियाबाद की रहने वाली थी। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एमडी की पढ़ाई कर रही थी वंदना
डॉ. वंदना शुक्ला सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पैथलॉजी विभाग से एमडी की पढ़ाई कर रही थी। वह हॉस्टल के टाइप-2ए ब्लॉक में रहती थी। मंगलवार की सुबह वंदना का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला।मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी।
बता दें, इससे पहले भी सैफई मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग से पोस्ट ग्रैजुएशन जूनियर रेजिडेंट की सेकंड इयर की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। बताया गया था कि छात्रा पर काम का अधिक दबाव था।