एटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोनावायरस: चीन में 55 दिनों से फंसे प्रोफेसर आशीष यादव पत्नी संग लौटेंगे भारत, अनुमति मिली

Google Oneindia News

एटा. कोरोना-वायरस के प्रकोप के बीच चीन के वुहान में 55 दिनों से एटा के दम्पति को भारत आने की अनुमति मिल गई है। एटा के रहने वाले प्रोफेसर आशीष यादव अब पत्नी नेहा संग स्वदेश लौटने वाले हैं। आशीष ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद मांगी थी। नेहा और आशीष वुहान में टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी में जॉब करते हैं। वे दोनों वहीं से एटा में अपने परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में रहते हैं। चीनी सरकार ने कई शहरों को लॉकडाउन किया हुआ है, ऐसे में वे वहां से लौट नहीं पा रहे थे।

चीन में 55 दिनों से फंसा एटा का यह दम्पति

चीन में 55 दिनों से फंसा एटा का यह दम्पति

नेहा ने वीडियो कॉल कर आपबीती बताई थी कि, मैं और मेरे पति 22 दिसम्बर के बाद से ही मुश्किल में हैं। क्योंकि, लोगों को बाहर निकलने की मनाही है। अब जबकि, दोनों को भारत आने की अनुमति मिल गई है तो पति-पत्नी दोनों ने मोदी सरकार और सभी भारतीयों का आभार जताया है।

एटा के राज्यसभा सांसद ने पीएम मोदी को बताया था

एटा के राज्यसभा सांसद ने पीएम मोदी को बताया था

इससे पहले सांसद हरनाथ सिंह यादव ने बताया था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति से सीधी वार्ता की। जिसके चलते यह तय हुआ कि वहां फंसे भारतीय अगले हफ्ते तक स्वदेश आ जाएंगे। वह प्रोफेसर दम्पति भी जत्थे में शामिल होगा। उनके अगले हफ्ते भारत आने की उम्मीद है।

नवंबर 2018 में हुई थी आशीष और नेहा की शादी

नवंबर 2018 में हुई थी आशीष और नेहा की शादी

बता दें कि, डॉक्टर आशीष यादव (35) एटा के जलेसर कस्बा के निवासी हैं। उनकी पत्नी नेहा (30) कंप्यूटर साइंस में पीएचडी कर रही हैं। दोनों की शादी नवंबर 2018 में हुई थी और ठीक एक साल बाद नेहा वुहान चली गईं थीं। चीन में फैले कोरोनावायरस से भयभीत आशीष और नेहा ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद मांगी थी।

'सड़कों पर सन्नाटा पसरा, वुहान में बीरानी छाई'

'सड़कों पर सन्नाटा पसरा, वुहान में बीरानी छाई'

नेहा ने कहा था कि, कैसे भी हमें चीन से निकाल लिया जाए। बहुत घुटन होती है। हंसते-खेलते वुहान शहर में पूरी तरह बीरानी छाई हुई है। हम 22 दिसम्बर से ही अपने कमरे में बंद हैं। वहीं, आशीष ने फोन पर परिजनों को बताया कि अब हमारा राशन-पानी खत्म होने लगा है। इससे खाने-पीने में परेशानी हो रही है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है।''

एक सप्ताह के भीतर लौट सकते हैं भारत

एक सप्ताह के भीतर लौट सकते हैं भारत

दम्पति की इस तरह की अपील पर एटा के रहने वाले राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने चीन के दूतावास, भारत के विदेश मंत्री से बात कर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। जिसके बाद हरनाथ सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर आशीष और उनकी पत्नी घर लौट आएंगे। जो कि, करीब 20 दिनों से घर में कैद हैं।

कोरोनावायरस का कहर: चीन से अब तक लौटे 700 से ज्यादा गुजराती, राज्य में एक भी पॉजीटिव केस नहीं मिला

Comments
English summary
Coronavirus: This Indian Couple Will Return India From Wuhan City china; Coronavirus News Updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X